देश को परम वैभव पर पहुंचाना हमारा संकल्प , राष्ट्र सर्वोपरि की भावना प्रथम : सुधीर मुनगंटीवार

नागपुर, 19 दिसंबर ( आईएएनएस): । महाराष्ट्र के नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर पंहुचे महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि आज हम देश को परम वैभव पर पहुंचाने का संकल्प लेते है।

देश को परम वैभव पर पहुंचाना हमारा संकल्प, राष्ट्र सर्वोपरि की भावना प्रथम: सुधीर मुनगंटीवार
Advertisement

उन्होंने कहा कि हेडगेवार स्मृति मंदिर हम सबके लिए प्रेरणा के केंद्र है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। जीते हुए तमाम विधायक आज यहां आकर हेडगेवार जी को नमन कर रहे है। हम राष्ट्र सर्वोपरि के भाव से काम करते है।

सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि मेरी कोई नाराजगी नहीं है। मेरे जैसे तमाम कार्यकर्ता है, जिनको मंत्री पद नहीं मिला। कार्यकर्ताओं का सम्मान रखना हमारी जिम्मेदारी है। मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा और उनके कल्याण के मुद्दों को विधानसभा में उठाता रहूंगा। जब किसी को कोई पद मिलता है तो हजारों कार्यकर्ता मिलने आते हैं। अगर पद खोने के बाद कोई कार्यकर्ता मुझसे मिलने आता है तो उनका सम्मान करना मेरा कर्तव्य है।

Advertisement

महाराष्ट्र के नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर पहुंचे भाजपा नेता राम कदम ने कहा यह एक पवित्र भूमि है, जहां से अनुशासन का पाठ सीखा जाता है। त्यागपूर्ण और समर्पित जीवन राष्ट्र के प्रति किस तरह से न्योछावर करना चाहिए, राष्ट्र के लिए कैसे जीना चाहिए, राष्ट्र प्रथम कैसे हैं, यह सारी बातों की सीख इस पवित्र भूमि से मिलती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक तथा प्रथम सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को हम आज नमन करने आए हैं।

वहीं शिवसेना विधायक उदय सामंत ने कहा कि डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर प्रेरणा का केंद्र है। हम लोगों ने आज यहां पर डॉ. हेडगेवार को नमन किया। हम सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के साथ यहां पर आए हुए है। हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब के हिंदुत्व के विचार को एकनाथ शिंदे और सीएम देवेंद्र फडणवीस आगे बढ़ा रहे है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }