दिल्ली : द्वारका के स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में कुछ भी नहीं मिला संदिग्ध

नई दिल्ली, 20 दिसंबर ( आईएएनएस): । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल को धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था। मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

School Boom Threat (फाइल फोटो)
Advertisement

डीपीएस की ओर से सुबह करीब 5.15 बजे फायर डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी गई है। इसके तुरंत बाद फायर विभाग और दिल्ली पुलिस की एक टीम स्कूल कैंपस में पहुंचीं और जांच शुरू की। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

इसके बाद स्कूल प्रबंधक ने अभिभावकों को इस घटना की जानकारी देकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने के लिए कहा। आज बच्चों की क्लास ऑनलाइन होगी।

पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है।

यह 10 दिन में चौथा मामला है, जब दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

Advertisement

इससे पहले 17 दिसंबर को दक्षिण दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

इससे पहले 9 दिसंबर को दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद बच्चों को घर भेज दिया गया था। लेकिन, जब दिल्ली पुलिस सहित अन्य जांच टीम जांच के लिए पहुंची थी, तो धमकी को लेकर किसी भी प्रकार का संदिग्ध तथ्य सामने नहीं आया था।

वहीं, मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों को लेकर से 9 दिसंबर को बातचीत की थी।

उन्होंने कहा था, "दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिंता नहीं है। हमारी मांग है कि अमित शाह दिल्ली की और ध्यान दें।"

Advertisement

इससे पहले 'आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें स्कूलों को भेजी जा रहे कॉल्स और ईमेल का भी जिक्र था।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }