राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए : रविशंकर प्रसाद

20 Dec, 2024 12:18 AM
राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए: रविशंकर प्रसाद
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस): । संसद परिसर में गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की में दो भाजपा सांसद चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने पार्टी के घायल सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी से अस्पताल में मुलाकात की।

रविशंकर प्रसाद ने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि दोनों घायल सांसद दर्द से परेशान हैं। प्रताप सारंगी के पूरे सिर पर पट्टी बंधी हुई है। आज देश का लोकतंत्र और संसद शर्मसार हुई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके लिए जिम्मेदार हैं। राहुल गांधी, जो कि पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र हैं, एक पूर्व प्रधानमंत्री के पौत्र हैं, यह उनकी विरासत है? क्या उन्होंने अपने पूर्वजों से यही संस्कार सीखा है? राहुल गांधी संसद में जाने के लिए साइड से निकल सकते थे। लेकिन उन्होंने बल का प्रयोग किया और धक्का दिया। राहुल गांधी में इतना भी संस्कार नहीं है कि अगर उनसे गलती हो गई है तो वह माफी मांगे।

उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस देश से साफ हो रही है लेकिन अहंकार में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस पार्टी को राहुल गांधी को समझाना चाहिए।"

रवि शंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भाजपा के चोटिल सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत का राम मनोहर लोहिया अस्पताल जाकर कुशल क्षेम जाना। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

'लोकतंत्र के मंदिर' संसद भवन में राहुल गांधी और कांग्रेस के सांसदों द्वारा अराजकता और नफरती कारनामा बेहद निंदनीय है। संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे कुकृत्य को देशवासी कभी माफ नहीं करेंगे।

दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मोहब्बत की दुकान चलाने का झूठा दावा करने वाले राहुल गांधी का अहंकारी और हिंसक चेहरा आज सामने आ गया। विपक्ष के नेता के महत्वपूर्ण पद पर बैठे राहुल गांधी आज नागालैंड (नॉर्थ ईस्ट) से महिला सांसद एस. फंगनोंन कोन्याक के साथ अशोभनीय व्यवहार किया तथा सांसदों को धक्का दिया जिसमें भाजपा के वरिष्ठ सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को गंभीर चोटें आई हैं। इनके साथ सहानुभूति के एक शब्द कहने की बजाय राहुल गांधी टेलीविजन पर साफ कहते दिखाई पड़ रहे है कि उन्होंने धक्का दिया है।"

Words: 12


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top