समाजवादी पार्टी सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा, "बाबा साहेब अंबेडकर संविधान के रचयिता थे। जैसे ऋषि वाल्मीकि और तुलसीदास ने रामायण की रचना की थी, वैसे ही भीमराव अंबेडकर ने लोकतंत्र के सबसे बड़े ग्रंथ संविधान की रचना की थी। बाबा साहेब हर भारतीय के लिए बहुत सम्मानीय हैं, सभी लोग उनकी इज्जत करते हैं। लेकिन गृह मंत्री अमित शाह ने जो कहा, वह संविधान की भावना के प्रतिकूल था और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हम लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं।"
हंगामे के बीच भाजपा सांसदों को लगी चोट और इसका आरोप लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर लगने पर सपा सांसद ने कहा, "मैं उस समय वहां पर मौजूद नहीं था, लेकिन जो वीडियो सामने आ रहा है, उसमें राहुल गांधी धक्का देते हुए नहीं दिख रहे हैं। जब राहुल गांधी कुशलक्षेम पूछने जाते हैं, तो उनको धमकाते हुए लोग दिख रहे हैं। ऐसे में चोटिल करने का आरोप पूरी तरह से फैबरीकेशन है। मुझे तो डर लग रहा है कहीं राहुल गांधी को फंसाने के चक्कर में वे लोग घायल सांसद की जीवन लीला ही समाप्त न कर दें, इसलिए समुचित इलाज करवाना चाहिए।"
समाजवादी पार्टी से सांसद जिया उर रहमान बर्क के ऊपर कार्रवाई को लेकर हरेंद्र मलिक ने कहा, "अगर उनके घर में बिजली की चोरी थी, तो अधिकारी पहले कहां थे? अगर चोरी थी, तो उन अधिकारियों को भी दंडित करना चाहिए, जिन्होंने चोरी कराई है। वैसे एक फुटेज में दिख रहा है कि सपा सांसद के घर पर सोलर पैनल लगा हुआ है। हालांकि किसी को चोरी नहीं करनी चाहिए।"
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर चिंता जाहिर करने के सवाल पर सपा नेता ने कहा, "भागवत ने जो कहा, अगर उसका पालन हो तो यह अच्छे संकेत हैं।"