भीमराव अंबेडकर का सबको सम्मान करना चाहिए : हरेंद्र मलिक

20 Dec, 2024 9:27 PM
भीमराव अंबेडकर का सबको सम्मान करना चाहिए : हरेंद्र मलिक
नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस): । संविधान और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर सदन में हो रहे हंगामे पर समाजवादी पार्टी से लोकसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने शुक्रवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा भीमराव अंबेडकर सबके लिए सम्मानित हैं और सबको उनकी इज्जत करनी चाहिए।

समाजवादी पार्टी सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा, "बाबा साहेब अंबेडकर संविधान के रचयिता थे। जैसे ऋषि वाल्मीकि और तुलसीदास ने रामायण की रचना की थी, वैसे ही भीमराव अंबेडकर ने लोकतंत्र के सबसे बड़े ग्रंथ संविधान की रचना की थी। बाबा साहेब हर भारतीय के लिए बहुत सम्मानीय हैं, सभी लोग उनकी इज्जत करते हैं। लेकिन गृह मंत्री अमित शाह ने जो कहा, वह संविधान की भावना के प्रतिकूल था और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हम लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं।"

हंगामे के बीच भाजपा सांसदों को लगी चोट और इसका आरोप लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर लगने पर सपा सांसद ने कहा, "मैं उस समय वहां पर मौजूद नहीं था, लेकिन जो वीडियो सामने आ रहा है, उसमें राहुल गांधी धक्का देते हुए नहीं दिख रहे हैं। जब राहुल गांधी कुशलक्षेम पूछने जाते हैं, तो उनको धमकाते हुए लोग दिख रहे हैं। ऐसे में चोटिल करने का आरोप पूरी तरह से फैबरीकेशन है। मुझे तो डर लग रहा है कहीं राहुल गांधी को फंसाने के चक्कर में वे लोग घायल सांसद की जीवन लीला ही समाप्त न कर दें, इसलिए समुचित इलाज करवाना चाहिए।"

समाजवादी पार्टी से सांसद जिया उर रहमान बर्क के ऊपर कार्रवाई को लेकर हरेंद्र मलिक ने कहा, "अगर उनके घर में बिजली की चोरी थी, तो अधिकारी पहले कहां थे? अगर चोरी थी, तो उन अधिकारियों को भी दंडित करना चाहिए, जिन्होंने चोरी कराई है। वैसे एक फुटेज में दिख रहा है कि सपा सांसद के घर पर सोलर पैनल लगा हुआ है। हालांकि किसी को चोरी नहीं करनी चाहिए।"

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर चिंता जाहिर करने के सवाल पर सपा नेता ने कहा, "भागवत ने जो कहा, अगर उसका पालन हो तो यह अच्छे संकेत हैं।"

Words: 9


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top