बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदुओं को हटाने में लगे कट्टरपंथी : सत्येंद्र दास

21 Dec, 2024 3:23 PM
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदुओं को हटाने में लगे कट्टरपंथी : सत्येंद्र दास
अयोध्या, 21 दिसम्बर (आईएएनएस): । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राममंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कट्टरपंथी हिंदुओं को हटाने में लगे हैं।

आचार्य सत्येंद्र दास ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बांग्लादेश में जब से सत्ता परिवर्तन हुआ है तब से हिंदुओं को परेशान किया जा रहा है। यह दुखद है कि बांग्लादेश में जब से सत्ता परिवर्तन हुआ है, तब से वहां कट्टरपंथी बस गए हैं। वह अपना ध्येय बनाए हैं यहां किसी न किसी प्रकार से हिन्दुओं को हटा दिया जाय। इसी कारण वे लोग हिन्दुओं की संपत्ति लूट रहे हैं, उनके मंदिर तोड़ रहे हैं।

आचार्य सत्येंद्र दास ने सरकार से अपील की है कि वहां हिंदुओं को बचाने के लिए कुछ करना चाहिए, वरना वहां हिन्दू नहीं बचेगा। जैसे पाकिस्तान में हिंदुओं को धीरे-धीरे खत्म कर दिया गया, बांग्लादेश भी पाकिस्तान हो जाएगा। यह दुख की बात है कि बहुत जगह से हिंदू वर्ग सरकार से कोई ठोस कदम उठाने की मांग कर रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसे ही चलता रहा तो एक देश के हिंदू समाप्त हो जाएंगे। बहुत से देशों में हिंदू हैं और अपना काम कर रहे हैं। लेकिन बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन होने के ही बाद ऐसी घटना हो रही है। यह बहुत दुखद है, इस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।

ज्ञात हो कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं। मंदिरों पर हमले, जमीन पर कब्जे और सामाजिक उत्पीड़न के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसे लेकर राष्ट्रीय सेवक संघ (आरएसएस) के साथ अन्य सामाजिक संगठन के लोग भी इस अत्याचार के खिलाफ लामबंद हैं और सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

Words: 9


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top