सीएम देवेंद्र फडणवीस की अन्ना हजारे से मुलाकात, सीएम को रालेगणसिद्धी आने का न्योता

अहिल्या नगर, 22 दिसंबर ( आईएएनएस): । महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से मुलाकात की। दोनों के बीच यह मुलाकात महाराष्ट्र के अहिल्या नगर में हुई। फडणवीस रविवार को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अहिल्या नगर के दौरे पर पहुंचे थे।

सीएम देवेंद्र फडणवीस की अन्ना हजारे से मुलाकात, रालेगणसिद्धी आने का दिया न्योता
Advertisement

इस मुलाकात के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी। साथ ही उन्होंने सीएम को रालेगणसिद्धी आने का भी न्योता दिया।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "अहिल्यानगर में आज वरिष्ठ समाजसेवी, पद्म भूषण अन्ना हजारे से मुलाकात हुई। इस दौरान उनका आशीर्वाद लिया और उनकी शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल भी मौजूद थे।"

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यलाय ने एक्स अकाउंट पर दोनों के बीच की तस्वीरों को शेयर किया। उन्होंने लिखा, "वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी और उन्हें रालेगणसिद्धी आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हजारे को बधाई के लिए धन्यवाद दिया।"

Advertisement

बता दें कि 15 दिसंबर को महायुति के 39 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इनमें भाजपा के 19, शिवसेना शिंदे गुट के 11 और एनसीपी अजित पवार गुट के नौ मंत्री शामिल थे।

एक दिन पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने मंत्रियों के विभागों को आवंटित किया था। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सिफारिश के अनुसार, मंत्रियों को विभाग आवंटन को मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह, ऊर्जा और कानून विभाग अपने पास रखा है। अजित पवार को वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग सौंपा गया है।

Advertisement

इसके अलावा चंद्रशेखर बावनकुले को राजस्व, उदय सामंत को उद्योग, चंद्रकांत पाटिल को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, गणेश नाइक को वन, पंकजा मुंडे को पर्यावरण, हसन मुश्रिफ को मेडिकल एजुकेशन, गुलाबराव पाटिल को पानी आपूर्ति, राधा कृष्ण विखे पाटिल को जलसंपदा, दादा भुसे को स्कूल शिक्षा, अशोल विखे को आदिवासी विकास, प्रताप सरनाईक को परिवहन, धनंजय मुंडे को खाद्य आपूर्ति, अतुल सावे को ओबीसी विकास, संजय शिरसाट को सामाजिक न्याय और भरत गोगवाले को रोजगार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }