पटना, 22 दिसंबर ( आईएएनएस): । बिहार की राजधानी पटना में बिहार संघ लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तैयारी करने वाले छात्र नॉर्मलाइजेशन सहित तमाम अन्य मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार देर रात आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इन प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने पहुंचे। वहां पहुंच कर तेजस्वी यादव ने छात्रों से मुलाकात कर उनकी स्थिति जानी। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर तेजस्वी यादव की लानत-मलामत की है।
उन्होंने कहा, "बिहार में रोजगार एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जो युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है। बीपीएससी जैसी संस्थाओं के नियमित संचालन के दायित्व को निभाते हुए बीपीएससी की परीक्षा 912 का आयोजन किया गया। परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा परिसर में एक शिकायत आई, जिसे संज्ञान में लिया गया। इसके अलावा, पूरे बिहार में जहां जहां परीक्षा हो रही थी, वहां से कोई भी शिकायत केंद्र अधीक्षक या परीक्षा से संबंधित कर्मचारियों या विद्यार्थियों की तरफ से नहीं आई। कुछ लोग तिथि बढ़ाने और नॉर्मलाइजेशन की बात कर रहे थे, लेकिन इन मुद्दों का तुरंत संज्ञान लिया गया और 4 जनवरी 2025 को परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया गया।"
उन्होंने आगे कहा, "परीक्षा तिथि बढ़ाने और नॉर्मलाइजेशन जैसी बातों से छात्रों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। तेजस्वी यादव कभी वीडियो कॉल करते हैं तो कभी धरना स्थल पर जाकर वापस चले जाते हैं, लेकिन कृपया छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें। सकारात्मक सलाह यही है कि छात्र परीक्षा में गंभीरता से हिस्सा लें, मेहनत करें और सफलता हासिल करें। उनका यह प्रयास उनके भविष्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।"
बता दें कि तेजस्वी यादव ने धरना दे रहे छात्रों से मुलाकात कर उनकी मांगों का खुला समर्थन किया। उन्होंने सरकार से 70 वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए इस परीक्षा में कथित धांधली के आरोपों की जांच करने की मांग भी की।
Courtesy Media Group: IANS