25 दिसंबर को अटल बिहारी की 100वीं जयंती, 'सदैव अटल' पर जाकर पीएम मोदी देंगे श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 24 दिसंबर ( आईएएनएस): । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बुधवार को 100वीं जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता उनकी समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर जाकर श्रद्धांजलि देंगे।

अटल बिहारी की 25 दिसंबर को 100वीं जयंती, 'सदैव अटल' पर जाकर पीएम मोदी देंगे श्रद्धांजलि
Advertisement

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए के अन्‍य नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर बुधवार सुबह 9 बजे 'सदैव अटल' पर जाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश के खजुराहो जाएंगे। यहां वह अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। इसके साथ वह 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे।

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था और उन्हें तीन बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था। वह जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार तीन लोकसभा चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनने वाले पहले नेता भी बने थे।

Advertisement

उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। केंद्र सरकार ने साल 2014 में पूर्व पीएम वाजपेयी को सम्मानित करने के लिए इस द‍िन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त, 2018 को 93 वर्ष की आयु में पूर्व पीएम वाजपेयी का निधन हो गया था।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }