बैठक में 2020 के सभी जीते और हारे राजद उम्मीदवार, जिला अध्यक्ष और प्रधान महासचिव तथा जिलों के प्रभारी मौजूद रहे। इस मौके पर पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़ाने और आगामी बिहार चुनाव को लेकर चर्चा हुई।
राजद कार्यालय में बैठक से निकले सांसद मनोज झा ने कहा कि पार्टी की मजबूती प्रदान करना, रोड मैप बनाना और उस पर चर्चा करना, यही निहितार्थ इस बैठक का था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए से नाराजगी के चल रहे कयासों के संदर्भ में पूछे जाने पर राजद नेता ने पत्रकारों से कहा, "आप ही लोग कयास लगाते हैं और आप ही लोग कयास ढकते हैं। फिर कुछ दिन के बाद कयास आप ही लोग लगाते हैं। नीतीश कुमार इस देश की राजनीति की ऐसी चीज बन कर रह गए हैं जिसका कल के बारे में कोई नहीं कह सकता। लेकिन कयास आप लोग लगाते रहिए।"
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से इंडिया गठबंधन में बुलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह के सवालों पर बयान देना उचित नहीं है।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को कथित तौर पर अपमानित करने के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन करने के सवाल पर सांसद मनोज झा ने कहा, "जो संसद में हुआ है, उस घटना को भाजपा ढक नहीं सकती। अमित शाह ने कहा था कि अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर ,अंबेडकर, इतनी बार भगवान का नाम लेते तो सातों जन्म स्वर्ग मिलता। हमने पहले प्रतिक्रिया में कहा था कि हमारे दल का मानना है कि इसी धरती पर स्वर्ग बनेगा। उनकी सोच के अनुरूप जिनको स्वर्ग नरक जाना है सीट बुकिंग करा ले।"
बीपीएससी की परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के धरने पर बैठे जाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई को मुकम्मल हमारा साथ है। उनकी पॉलिटिकल लड़ाई नहीं है, लेकिन नैतिक समर्थन हमारा है, जिस फोरम पर कहेंगे हम उनके पक्ष में खड़े हैं।