सोमवार रात करीब 9 बजे के आसपास अधिक बर्फबारी के कारण मलिंग और चांगो के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 20 पर्यटक बर्फबारी में फंसे होने की सूचना मिली। इसके बाद स्थानीय पुलिस इन लोगों को बचाने के लिए सक्रिय हो गई।
पुलिस पोस्ट यांगथांग और चेक पोस्ट चांगो से पुलिस बल कड़ी मशक्कत से मौके पर पहुंचा। फिर स्थानीय लोगों की सहायता से इन लोगों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। इस घटना की जानकारी मंगलवार सुबह 9:30 बजे सोशल मीडिया के जरिए प्राप्त हुई। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाए गए लोग काफी खुश दिखे। इन लोगों को बचाने के बाद एक सुरक्षित जगह रखा गया है।
बता दें कि सर्दी के मौसम में किन्नौर में भारी बर्फबारी होती है। इसे देखने के लिए पर्यटक यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। हालांकि पूरे प्रदेश में अमूमन शिमला और किन्नौर ही सबसे ज्यादा भारी बर्फबारी से प्रभावित होते हैं। यहां अभी कई सड़के भारी बर्फबारी की वजह से बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अभी और बर्फबारी होने की बात कही है।
शिमला, कुफरी, फागू और नारकंडा जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी हुई है, जिससे वहां बर्फ की चादर बिछ गई है। इसके अलावा, लाहौल-स्पीति और कांगड़ा जिलों में भी सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं। मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी करते हुए पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
वहीं, प्रदेश सरकार ने क्रिसमस और न्यू ईयर को ध्यान में रखते हुए 5 जनवरी तक सभी होटल और ढाबों को चौबीस घंटे खुला रखने की छूट दी है। सरकार के इस फैसले के बाद आगामी दो सप्ताह तक सभी प्रतिष्ठान दिन-रात खुले रह सकेंगे।