अखनूर, 24 दिसंबर ( आईएएनएस): । जम्मू-कश्मीर के अखनूर स्थित खौड सब डिवीजन के गांव सेलावाली में मंगलवार को पूर्व सांसद स्व. मदन लाल शर्मा की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख लोग और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्व. मदन लाल शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके समाज सेवा में किए गए योगदान को याद किया। इस मौके पर विभिन्न सरकारी विभागों ने स्टॉल लगाए, जहां लोगों को विभिन्न सेवाएं प्रदान की गईं।
इसके साथ ही, एक स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जिसमें डॉक्टरों की टीम ने स्थानीय लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें जरूरी सलाह दी। शिविर में मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं।
निवासी चेतन शर्मा ने से बातचीत में कहा कि आज का यह प्रोग्राम स्वर्गीय मदन लाल शर्मा जी की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित किया गया। मदन लाल शर्मा हमारे पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री रहे हैं। उनकी चौथी पुण्यतिथि के मौके पर यह श्रद्धांजलि समारोह रखा गया। जम्मू के कई इलाकों से लेकर आकर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा, मदन लाल शर्मा जी के कामों को सुनहरे अक्षरों के रूप में देखा जाता है। उनके विकास की दिशा में अनेकों कदम उठाए। इस पूरे क्षेत्र का कायाकल्प उन्हीं के कार्यकाल में हुआ था। लोग आज अपने प्रिय नेता को याद करने के लिए एकत्रित हुए थे। इस मौके पर अलग-अलग विभागों की तरफ से मुफ्त चिकित्सा कैंप लगाए गए। इसके अलग-अलग विभागों ने अपनी परियोजनाओं से लोगों को अवगत कराया। आंकड़ों के मुताबिक, अब तक यहां पर चार से पांच हजार लोग अपनी चिकित्सकीय जांच करवा चुके हैं। यहां पर लोगों को मुफ्त दवाएं भी दी जा रही है। यह बहुत ही सफल शिविर है। इसमें सभी विभागों ने अपना पूरा योगदान दिया है।
स्थानीय निवासी वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि मैं सबसे पहले यही कहूंगा कि मदन लाल शर्मा जी अमर रहें। आज हम मदन लाल शर्मा की चौथी पुण्यतिथि उनके गांव में मनाने जा रहे हैं। इसमें सभी समर्थक हिस्सा लेने पहुंचे। मैं स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद देना चाहता हूं कि हमारे अनुरोध पर यहां पर बहुत बड़ा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों का हेल्थ चेकअप हो रहा है। इस हेल्थ कैंप से बुजुर्ग सहित अन्य आयु वर्ग के लोग इसका लाभ ले रहे हैं। लोग यहां पर आकर मदन लाल शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। मैं मंत्री सतीश शर्मा जी का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिससे अनेकों को लोगों को फायदा पहुंच रहा है। यहां के लोगों ने मदन लाल शर्मा को बहुत सम्मान दिया।
Courtesy Media Group: IANS