भोपाल : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर योग दिवस और सूर्य नमस्कार का आयोजन, बीजेपी नेताओं ने की शिरकत

भोपाल, 12 जनवरी ( आईएएनएस): । स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सूर्य नमस्कार और योग का आयोजन किया गया।

भोपाल : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर योग दिवस और सूर्य नमस्कार का आयोजन, बीजेपी नेताओं ने की शिरकत
Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कृष्णा गौर ने स्वामी विवेकानंद को याद किया। उन्होंने से बातचीत में कहा, "स्वामी विवेकानंद भारतवर्ष की एक ऐसी महान विभूति थे, जिन्होंने युवाओं को हमेशा प्रेरित करने का संदेश दिया। वे जानते थे कि हमारे परिवार, समाज और राष्ट्र के निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका युवाओं की होती है और इस दृष्टि से अगर देश का युवा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेगा, तभी देश का कल्याण और प्रगति संभव है।"

उन्होंने आगे कहा, "मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज योग दिवस और सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया है, पूरे प्रदेश भर के सभी स्कूलों में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। मैं स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने विश्व में हिंदुत्व के ध्वजवाहक के रूप में नेतृत्व किया।"

Advertisement

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने से बातचीत में कहा, "आज विश्व में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जा रही है। वह हमारे जीवन के आदर्श हैं और भारत के युगपुरुष हैं। भारत को विश्व गुरु बनाने में विवेकानंद का महत्वपूर्ण योगदान है और उन्होंने खुद कहा था कि भारत एक दिन दुनिया का विश्वगुरु बनेगा और दुनिया का मार्गदर्शन करेगा।"

उन्होंने आगे कहा, "सात समंदर पार जाकर स्वामी विवेकानंद ने सनातन और हिंदुस्तान का परचम लहराया था। आज भारत के प्रधानमंत्री मोदी का भी संदेश है कि भारत के नौजवानों को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को जीने का काम करना चाहिए। एमपी के सीएम मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार भी युवाओं को प्रेरित कर रही है।"

Advertisement

रामेश्वर शर्मा ने कहा, "सूर्य नमस्कार हमारी संस्कृति है और आज पूरे देश में सूर्य नमस्कार एक साथ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-दुनिया से आह्वान किया है कि अगर प्रेरणा लेना है तो स्वामी विवेकानंद के कार्यों से लीजिए।"

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }