बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती (लीड-1)

12 Jan, 2025 4:57 PM
बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती (लीड-1)
पटना, 12 जनवरी (आईएएनएस): । बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के रविवार को राज्यव्यापी 'बिहार बंद' का मिलाजुला असर देखा गया।

पप्पू यादव के रविवार को बिहार बंद के आह्वान पर छात्र युवा शक्ति के बैनर तले बड़ी संख्या में युवा और छात्र सुबह सड़कों पर उतर गए। पटना के अशोक राजपथ पर छात्रों ने सड़क पर टायर जलाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया तो पटना के डाक बंगला चौराहे पर भी बंद समर्थकों ने मार्ग को जाम किया।

पटना, हाजीपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, गया समेत कई जगहों पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका कहना है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करे और फिर से परीक्षा ले। प्रदर्शनकारी नीतीश सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे।

प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में समर्थकों ने बोरिंग रोड, राजेश पप्पू के नेतृत्व में अशोक राज पथ, राजू दानवीर के नेतृत्व में राजेंद्र नगर कंकड़बाग को छात्र युवा संगठन के लोगों ने बंद कराया। प्रदर्शन के दौरान कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव कपड़ा ओढ़कर अपने समर्थकों के साथ बिहार बंद कराने पटना की सड़कों पर उतरे। बिहार बंद के दौरान समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने जनता को कफ़न ओढ़ने पर मजबूर कर दिया है। नीतीश सरकार से त्रस्त जनता ने सरकार का 'राम नाम सत्य है' कर दिया है। बिहार बंद में निकले पप्पू यादव ने कहा कि जब बच्चों के करियर का राम नाम सत्य हो रहा है तो बिहार सरकार का भी राम नाम सत्य हो जाना चाहिए। प्रदेश के छात्र नौजवान इस सरकार का सत्यानाश करेंगे।

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पेपर लीक पर बिहार की जनता चुप नहीं बैठेगी। जब तक बिहार से पेपर लीक का खात्मा नहीं होगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। आज पूरा बिहार बंद है, आने वाले दिनों में संसद को मैं नहीं चलने दूंगा। जब तक देश से शिक्षा माफियाओं और प्रश्न पत्र लीक में शामिल लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बिहार की जनता ने बिहार बंद का समर्थन किया है।

इस बीच, कई जगहों पर तोड़फोड़ और जबरदस्ती दुकानें बंद करवाने की भी खबरें आई हैं।

बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा में पेपर लीक के दावों के कारण, प्रदर्शनकारी छात्र इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। बीते काफी दिनों से प्रदर्शनकारी छात्र इसको लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं। इसे लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं।

Words: 441


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top