दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : कस्तूरबा नगर में जीत की हैट्रिक लगा चुकी आप और बीजेपी, इस बार राह नहीं आसान

नई दिल्ली, 12 जनवरी ( आईएएनएस): । दिल्ली की महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट पर लड़ाई इस बार रोमांचक है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। वर्तमान में यहां से आम आदमी पार्टी के मदन लाल विधायक हैं। वह लगातार तीसरी बार इस सीट से विधायक चुने गए हैं। हालांकि, आप ने इस बार अपना उम्मीदवार बदला है, तो वहीं भाजपा और कांग्रेस लंबे समय से चले आ रहे सूखे को खत्म करने के इंतजार में हैं। आइए जानते हैं, कस्तूरबा नगर विधानसभा की समस्याओं और समीकरण के बारे में।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : कस्तूरबा नगर पर जीत की हैट्रिक लगा चुकी आप और बीजेपी, इस बार राह नहीं आसान
Advertisement

कस्‍तूरबा नगर विधानसभा सीट, दक्षिण पूर्वी दिल्ली में आती है, जो नई दिल्‍ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। इस क्षेत्र की गिनती दिल्ली के पॉश इलाकों में होती है। कस्तूरबा नगर से लाजपत नगर जैसा इलाका भी सटा हुआ है। यहां कपड़े और जूतों का बाजार भी है।

हालांकि, यहां की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम, प्रदूषण, सड़कों की खराब हालत और पानी है। इस इलाके में सरकारी कॉलोनियां भी हैं, इसके बावजूद इस क्षेत्र को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट की जातिगत आंकड़ों की बात करें तो यहां दलित मतदाता अहम भूमिका में है। कस्तूरबा नगर में दलित आबादी 11 फीसद है। इसके बाद मुस्लिम आबादी आती है, जो 5.2 फीसद है। इसके अलावा जैन वोटर 0.5 फीसद है और ईसाई 1 फीसद हैं।

Advertisement

1993 से 2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो कस्तूरबा नगर सीट पर तीन बार बीजेपी, तीन बार आप और एक बार कांग्रेस को जीत मिली है। बीजेपी ने 1993, 1998 और 2003 में बाजी मारी थी। लेक‍िन कांग्रेस ने 2008 के चुनाव में यह सीट बीजेपी से छीन ली थी। 2013 में हुए चुनाव में आप ने यहां पहली बार जीत दर्ज की थी। वर्तमान में इस सीट पर आप का ही कब्जा है।

2020 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मदन लाल को 37,100 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 40.45 फीसद था। वहीं, भाजपा के रविंदर चौधरी को 33,935 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 37 फीसद था, जबकि कांग्रेस के अभिषेक दत्त को 21.42 फीसद वोटों के साथ 19,648 वोट मिले थे।

Advertisement

2025 के विधानसभा चुनाव में आप ने यहां से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। उन्होंने तीन बार के विधायक मदन लाल की जगह रमेश पहलवान को टिकट दिया है। पहलवान बीते साल दिसंबर में अपनी पत्नी और दो बार की पार्षद कुसुम लता के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। वहीं, कांग्रेस ने 2020 विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे अभिषेक दत्त पर फिर से दांव चला है।

कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 1,55,478 हैं। इसमें पुरुष मतदाता 85,056 और महिला मतदाता 70,417 हैं। यहां 5 थर्ड जेंडर भी वोटर हैं।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }