दिल्ली की जनता पीएम मोदी के कामों पर लगाएगी मुहर, डबल इंजन की बनेगी सरकार : रणबीर गंगवा

भिवानी, 12 जनवरी ( आईएएनएस): । हरियाणा सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा रविवार को भिवानी पहुंचे। यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। गंगवा ने एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस और आप पर जमकर निशाना साधा।

दिल्ली की जनता पीएम मोदी के कामों पर लगाएगी मोहर, बनेगी डबल इंजन की सरकार: रणबीर गंगवा
Advertisement

रणबीर गंगवा ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ चले अन्ना आंदोलन की वजह से बनी। अब केजरीवाल व उसके अधिकतर मंत्री भ्रष्टाचार मामले में बेल पर हैं। दिल्ली के लोग परेशान हैं, वो मोदी के कामों पर मुहर लगाकर इस बार भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाएंगे।

वहीं किसान आंदोलन को लेकर रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने सबसे ज्यादा काम किसान हित में किए हैं। सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद कर किसान के खाते में पैसे डाले जाते हैं। किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में कमेटी बनी है। अब किसानों को कोई समस्या होगी, तो वो पंजाब सरकार से होगी। ऐसे में पंजाब सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

Advertisement

इस दौरान मंत्री रणबीर गंगवा ने मंत्रियों द्वारा सरकारी कर्मचारियों के तबादलों की पावर मिलने के सवाल पर कहा कि सरकार हर काम जीरो टॉलरेंस व पारदर्शी तरीके से कर रही है। मैं भी मंत्री हूं, पर ऐसी कोई मांग नहीं। वहीं नायब सरकार में मनोहरलाल के दखल के सवाल को वो पूरी तरह से नजरअंदाज कर गए और इसे मीडिया की देन बताया। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल हमारे बहुत अच्छे व सीनियर नेता है।

वहीं, हरियाणा की 70 फीसद आबादी बीपीएल श्रेणी में आने के सवाल पर रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बीपीएल की आय सीमा बढ़ाई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। वहीं लोहारू में एससी छात्रा के सुसाइड मामले पर उन्होंने कहा कि दोषी कोई हो, सभी को सजा मिलेगी। साथ ही इस मामले पर कांग्रेस के आरोपों पर कहा क‍ि कांग्रेस एक पार्टी नहीं, इसमें कई गुट हैं। इसके कारण कांग्रेस का पतन हुआ और ओर होगा।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }