दोस्तों संग महाकुंभ पहुंचे इटली के एमा ने कहा- 'पिछले जन्म में इंडियन था मैं'

महाकुंभ नगर, 12 जनवरी ( आईएएनएस): । प्रयागराज में सजे महाकुंभ मेले की भव्यता और दिव्यता को निहारने न सिर्फ भारत के कोने-कोने से, बल्कि पूरी दुनिया से लोग यहां पहुंच रहे हैं। भारतीय संस्कृति और परंपरा से प्रभावित इटली के तीन दोस्त महाकुंभ का मेला देखने पहुंचे हैं और यहां मेला परिसर में शिविर में ठहरे हैं।

दोस्तों संग महाकुंभ पहुंचे इटली के एमा ने कहा- 'पिछले जन्म में इंडियन था मैं'
Advertisement

संन्यासी वस्त्र धारण कर घूम रहे युवकों में से एक ने कहा कि उसे ऐसा महसूस होता है कि वह पिछले जन्म में भारतीय था।

पीटरों ने बातचीत में कहा, "मैं योगा का प्रैक्टिशनर हूं। मुझे भारतीय संस्कृति के बारे में कुछ-कुछ जानकारी है। कुंभ मेला सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन है। यह पहला अवसर है जब मैं कुंभ मेला घूमने आया हूं। मेरे दोस्त यहां आने की योजना बना रहे थे तो मैं भी शामिल हो गया।"

स्टीफेनो ने कहा, "मैं पहली बार कुंभ आया हूं। रूस के रहने वाले मेरे कुछ साधु मित्रों ने मुझे कुंभ के बारे में बताया। वे भारत में आकर नागा साधु बन चुके हैं।"

Advertisement

इटली के एमा महाकुंभ के आयोजन से काफी प्रभावित दिखाई दिए। एमा ने कहा, "मैं यहां पहली बार आया हूं। मैं योगा का शिक्षक हूं। कई भारतीय मेरे मित्र हैं। मुझे भारतीय संस्कृति पसंद है। मुझे लगता है कि इससे पहले के जन्म में मैं इंडियन था। भारत का संगीत, भजन, कीर्तन, सब कुछ मुझे काफी पसंद है। यहां महाकुंभ मेले की व्यवस्था काफी अच्छी हैं।"

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }