मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है विपक्ष : दिलीप जायसवाल

पटना, 12 जनवरी ( आईएएनएस): । महाकुंभ पर विपक्षी नेताओं के बयान पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने निशाना साधा। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि विपक्ष मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है।

मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है विपक्ष : दिलीप जायसवाल
Advertisement

दिलीप जायसवाल ने से बातचीत में कहा, "विपक्ष मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है, जिस तरीके की भाषा का उपयोग किया जा रहा है, वह संस्कारविहीन है। अभी तक हम लोग जंगल राज बोलते थे, लेकिन 2005 से 2024 तक यानी 20 बरस के बाद अब पिता के बाद उनका बेटा भी जंगल राज की भाषा बोल रहा है।"

उन्होंने आगे कहा, "ये लोग बिहार में गंदगी फैलाना चाहते हैं और इसलिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। राजनीति और वोटबैंक के लिए ये लोग सनातन धर्म को भूल रहे हैं और ऐसे लोगों को भगवान कभी भी माफ नहीं करेगा।"

Advertisement

उन्होंने बिहार में डीके टैक्स को लेकर चल रही सियासत के सवाल पर कहा, "नीतीश कुमार के शासन में किसी के टैक्स की बात नहीं चलने वाली है। मैं खुद राजस्व मंत्री हूं और हमारे यहां आकर सब कुछ देख सकते हैं। हमारे यहां किसी तरह का भ्रष्टाचार मुख्यालय या सचिवालय में नहीं हो सकता है।"

दिलीप जायसवाल ने बिहार बंद पर कहा, "प्रशांत किशोर और पप्पू यादव दोनों एक हैं और वे लुका-छुपी खेल रहे हैं। उनको ऐसा लगता है कि अब उनकी राजनीति खत्म होने वाली है।"

उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, "इंडिया गठबंधन या राहुल गांधी के जहाज पर जो भी चढ़ेगा, वह डूब जाएगा। इन लोगों को मालूम है कि वे आगे डूबने वाले हैं तो इसलिए ये लोग उछल-कूद करके भागना चाहते हैं।

Advertisement

दिलीप जायसवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के क्राउड फंडिंग के दावे पर कहा, "उनको विदेश से फंडिंग होती है, पहले उन्हें उसका खुलासा करना चाहिए। आज मीडिया को इस पर चर्चा करनी चाहिए और आतिशी तथा केजरीवाल से पूछना चाहिए कि विदेश से कितनी फंडिंग ली है।"

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }