अब काशी में लगे सपा और 'आप' के समर्थन के पोस्टर, अखिलेश बांसुरी लिए आ रहे नजर

वाराणसी, 12 जनवरी ( आईएएनएस): । दिल्ली विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन का पोस्टर वाराणसी में लगाया गया है। इसमें पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बांसुरी लिए नजर आ रहे हैं।

अब काशी में लगे सपा और 'आप' के समर्थन के पोस्टर, अखिलेश बांसुरी लिए आ रहे नजर
Advertisement

पोस्टर लगाने वाले सपा प्रवक्ता आलोक सौरभ पांडेय का कहना है कि इस पोस्टर में सपा मुखिया अखिलेश यादव इंडिया गेट से बांसुरी लेकर निकले हैं। समाजवादी विचारधारा से ही यह देश चल सकता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सपा ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है। यह चुनाव हम जीतने जा रहे हैं। इसके साथ मिल्कीपुर उपचुनाव भी जीतने जा रहे हैं। उनका कहना है कि जिस प्रकार से अखिलेश ने प्रदेश में विकास किया है, वैसे ही पूरे देश में विकास होगा।

सपा प्रवक्ता ने कहा कि हम इस देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी हैं। इससे स्पष्ट है कि समाजवादी विचारधारा से देश को चलाया जा सकता है। उसके बिना देश का विकास और भविष्य संभव नहीं है।

Advertisement

उन्होंने बांसुरी के संकेत के बारे में बताते हुए कहा कि जिस प्रकार अपनी बांसुरी से श्री कृष्ण लोगों को मंत्रमुग्ध कर लेते थे, ठीक उसी प्रकार अखिलेश यादव भी उन्हीं के बताए रास्ते पर चल रहे हैं। अखिलेश यादव ही इंडी गठबंधन को दिशा दिखा सकते हैं।

ज्ञात हो कि दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होनी है। इसी के साथ समाजवादी पार्टी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि हम आप का समर्थन करेंगे और उसके साथ मंच भी साझा करेंगे।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }