दिल्ली के मादीपुर विधानसभा में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर : भाजपा प्रत्याशी उर्मिला गंगवाल

नई दिल्ली, 12 जनवरी ( आईएएनएस): । दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। मादीपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

दिल्ली के मादीपुर विधानसभा में लोग नरक का जीवन जीने को मजबूर : भाजपा प्रत्याशी उर्मिला गंगवाल
Advertisement

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद बीजेपी ने अपने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में पार्टी ने निगम पार्षद उर्मिला गंगवाल को चुनावी मैदान में उतारा है। उर्मिला गंगवाल 2007 में पार्षद का चुनाव जीती थीं और फिलहाल वर्तमान में भाजपा पार्षद हैं। पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने राखी बिड़लान को अपना उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा प्रत्याशी उर्मिला गंगवाल विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया। उन्होंने से कहा, क्षेत्र में जगह-जगह सड़कें टूटी हैं। सीवर लाइन ओवरफ्लो है। लोगों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने इस बार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया।

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव एक चरण में संपन्न कराए जाएंगे। यहां पर सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है। वहीं इसके नतीजे एक साथ 8 फरवरी को सामने आएंगे।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें से 83.49 लाख पुरुष, 71.74 लाख महिला, 25.89 लाख युवा मतदाता होंगे। इसके साथ ही इस चुनाव में 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }