महाकुंभ 2025 : कटरा से प्रयागराज के ल‍ि‍ए चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेन

12 Jan, 2025 5:26 PM
महाकुंभ 2025: डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, कटरा से प्रयागराज तक चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें
नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस): । प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि प्रयागराज महाकुंभ के लिए कटरा श्री माता वैष्णो देवी से तीन विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी।

जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रेलवे अधिकारियों ने महाकुंभ में हिस्सा लेने वालों की सुविधा के लिए कटरा-प्रयागराज के बीच तीन स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है।"

उन्होंने कहा, "पहली स्पेशल ट्रेन 24 जनवरी के लिए तय की गई है, जो कटरा श्री माता वैष्णो देवी (एसवीडीके) रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए रवाना होगी और 26 जनवरी को प्रयागराज से कटरा के लिए वापस आएगी।

यह ट्रेन 24 जनवरी को कटरा से 3:50 बजे प्रस्‍थान करेगी और 25 जनवरी को 05:45 बजे प्रयागराज पहुंचगी। इसी प्रकार 26 जनवरी को प्रयागराज से 03:15 बजे प्रस्‍थान करेगी और 27 जनवरी को 05:05 बजे कटरा पहुंचेगी। अगली दो ट्रेनों का समय जल्द ही सूचित किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार महाकुंभ 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर एकत्रित होंगे। 13 जनवरी से शुरू महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा।

Words: 219


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top