मुंबई : मरीन ड्राइव पर वेटरन्स डे परेड में 500 से अधिक पूर्व सैनिकों ने लिया हिस्सा

12 Jan, 2025 9:38 PM
मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस): । तीनों सेनाओं के 500 से अधिक पूर्व सैनिकों ने आगामी त्रि-सेवा वयोवृद्ध दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के तहत रविवार को मुंबई के मरीन ड्राइव सैरगाह पर पूर्व सैनिक दिवस परेड में हिस्सा लिया। इनमें वीरता पुरस्कार विजेता पूर्व सैनिक भी शामिल थे।

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सशस्त्र बल पूर्व सैनिक परेड के चौथे संस्करण को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में नौसेना के पश्चिमी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल संजय जे सिंह और तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

परेड का आयोजन नौसेना फाउंडेशन, मुंबई चैप्टर (एनएफएमसी) द्वारा पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय के सहयोग से किया गया था।

राज्यपाल ने युद्ध में हिस्सा ले चुके पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं और सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों का अभिवादन किया और उनके साथ एकजुटता की अभिव्यक्ति के रूप में उनके साथ कुछ कदम चले।

परेड में भाग लेने वाले दिग्गजों में एनएफएमसी के अध्यक्ष कमांडर विजय वढेरा (सेवानिवृत्त) और एनएफएमसी के पूर्व अध्यक्ष 92 वर्षीय कैप्टन राज मोहिंदरा (सेवानिवृत्त) भी शामिल थे।

त्रि-सेवा पूर्व सैनिक दिवस हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है। सन् 1953 में इसी दिन स्वतंत्र भारत के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के.एम. करिअप्पा देश के लिए शानदार सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए थे।

परेड में आर्मी बैंड, एनसीसी और एससीसी कैडेटों ने भी भाग लिया। इसका उद्देश्य राष्ट्र की सेवा में पूर्व सैनिकों के गौरवशाली योगदान के बारे में आम नागरिकों को जागरूक करना था।

Words: 237


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top