नई दिल्ली, 13 जनवरी ( आईएएनएस): । दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार आतिशी आज कालकाजी मंदिर में अपना नामांकन भरने से पहले मां का आशीर्वाद लेने पहुंची।
कालकाजी मंदिर में दर्शन के बाद सीएम आतिशी ने गिरी नगर गुरुद्वारे में मत्था टेका। से बातचीत करते हुए मंदिर के पुजारी ने कहा, ''हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी काफी समय के बाद यहां आईं। हमें अच्छा लगा कि उन्होंने कालकाजी मंदिर की सुध ली। अब वह चुनाव के पहले मां के दर्शन करने आई हैं। मां के दरबार में जो कोई भी आता है, उस पर मां अपनी कृपा जरूर बरसाती हैं।''
बता दें कि कालकाजी विधानसभा सीट पर आतिशी का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से होगा।
मुख्यमंत्री आप पार्टी की उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने से पहले यहां पहुंची। कालकाजी मंदिर में मां को नमन किया।
इससे पहले आतिशी ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "आज अपना नामांकन भरने जा रही हूं। कालकाजी मंदिर जाऊँगी और कालका माई का आशीर्वाद लूंगी। फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास कर, नामांकन रैली की शुरुआत करूंगी। पिछले 5 साल, कालकाजी के मेरे परिवार से, मुझे बहुत प्यार मिला है। मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा।"
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीते शुक्रवार से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन गुरुवार को 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया था। इसमें राइट टू रिकॉल पार्टी के 6 प्रत्याशियों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दर्ज किया है।
दिल्ली में 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान होने हैं और इसके लिए शुक्रवार यानी 10 जनवरी को चुनाव आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया। नोटिफिकेशन के साथ चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन भी शुरू हो गया है।
Courtesy Media Group: IANS