दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बदमाश सत्येंद्र मटरू को किया गिरफ्तार, बिजनेसमैन पर चलवाई थी गोली

नई दिल्ली, 13 जनवरी ( आईएएनएस): । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने जितेंद्र गोगी गैंग के सदस्य सत्येंद्र मटरू को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सत्येंद्र मटरू ने एक बिजनेसमैन से रुपये की डिमांड की थी, इसके बाद उसने फायरिंग भी करवाई थी।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बदमाश सत्येंद्र मटरू को किया गिरफ्तार, बिजनेसमैन पर चलवाई थी गोली
Advertisement

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, बिजनेसमैन पर फायरिंग करने के बाद सत्येंद्र मटरू मलेशिया भाग गया था। वहां से वह दुबई गया और इसके बाद मुंबई आ गया था। लेक‍िन दिल्ली लौटने के बाद क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर ल‍िया।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी संजय भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, "क्राइम ब्रांच को एक बार फिर सफलता मिली है। टीम ने रंगदारी मांगने वाले सत्येंद्र मटरू को पकड़ा है, जो व्यापारियों को रंगदारी के लिए फोन कर रहा था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद हमारी टीम ने उसे गिरफ्तार किया है।"

उन्होंने आगे कहा, "सत्येंद्र की गिरफ्तारी के बाद एक्सटॉर्शन के तीन मामले सुलझे हैं, जिसमे दो केस दिल्ली के व्यापारियों से संबंधित थे और एक मामला गाजियाबाद के मूसरी थाना क्षेत्र का था। आरोपी सत्येंद्र बिजनेसमैन पर फायरिंग कराने के बाद दिल्ली से भागकर मलेशिया चला गया था। वह कुछ समय तक मलेशिया रहा और फिर दुबई गया, जहां से मुंबई आ गया। लेक‍िन, आरोपी जब दिल्ली लौटा तो उसको गिरफ्तार कर ल‍िया गया।"

Advertisement

एडिशनल सीपी संजय भाटिया के मुताबिक, "सत्येंद्र एक्सटॉर्शन का ये धंधा अपने एक और साथी अजय के साथ मिलकर चला रहा था। अपना टारगेट सेट करने से पहले वे एक डिटेक्टिव एजेंसी को हायर करते थे, इसके जरिए वो टारगेट की सारी जानकारी इकट्ठी करते थे। इस दौरान वे टारगेट से एक्सटॉर्शन की डिमांड करते थे। अजय की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है और वह दुबई में ही रह रहा है। अजय का दिनेश करालिया और गोगी गैंग से संबंध है। साल 2019 में फायरिंग के मामले में उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है।"

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }