अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता दिखाएगी बाहर का रास्ता : राजकुमार आनंद

नई दिल्ली, 13 जनवरी ( आईएएनएस): । पटेल नगर से भाजपा उम्मीदवार राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भले ही आज अरविंद केजरीवाल हनुमान बेनीवाल से संपर्क कर रहे हैं और उनका समर्थन मांग रहे हैं। लेकिन, दिल्ली की जनता उन्हें अब बाहर का रास्ता दिखाएगी।

Rajkumar Anand
Advertisement

राजकुमार आनंद ने भारत सरकार के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "कैग की रिपोर्ट में यह साफ तौर पर उजागर हुआ है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जनता के पैसों की गड़बड़ी की है। इसका खामियाजा पार्टी को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा।"

वहीं, स्वाति मालीवाल द्वारा आम आदमी पार्टी पर लगाए गए आरोपों पर भी राजकुमार आनंद ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "स्वाति मालीवाल ने जो भी कहा, वह बिल्कुल सही है। अरविंद केजरीवाल और उनके साथी नेता बड़े भ्रष्टाचारी हैं। उन्होंने अन्ना हजारे को भी नहीं छोड़ा और अब अन्ना हजारे भी उनके खिलाफ प्रचार में जुटे हुए हैं।"

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठे वादे करने में एक्सपर्ट हैं। परसो अन्ना हजारे ने भी अपने बयान में कहा था कि अरविंद केजरीवाल को अब अपने चरित्र पर काम करना चाहिए। फिलहाल तो वो दिल्ली के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं। अन्ना हजारे तो उनके गुरु हैं। अगर गुरु ही उन्हें अपने चरित्र के जांच करने का सुझाव देने लगे, तो बाकी की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगा सकते हैं।

इसके अलावा, उन्होंने ‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर भी अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि 21,00 रुपये ही क्यों, 21,000 बोल देते। वैसे भी देना तो है नहीं। आखिरी में इन्हें यही कहना है कि एलजी की तरफ से हमें मंजूरी नहीं मिल रही है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि ‘आप’ नेता कह रहे हैं कि हम लोग दिल्ली की जनता के बिजली और पानी के बिल माफ कर देंगे। यह गजब की बात है। अभी-भी तो आप लोगों की सरकार है, तो क्यों नहीं कल सुबह उठकर यह ऐलान कर देते हैं कि हम लोग दिल्लीवालों के बिजली और पानी के बिल माफ कर रहे हैं?

उन्होंने कहा कि 10 साल से यह लोग महिला सम्मान की बात नहीं कर रहे थे। लेकिन, अब चुनाव के समय ये महिला सम्मान की बात कर रहे हैं। अगर सही में किसी ने महिलाओं का सम्मान किया है, तो वो प्रधानमंत्री मोदी हैं, जिन्होंने महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में अपना अमूल्य योगदान दिया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने किसानों को सम्मान दिया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 80 लाख लोगों को राशन दिया जाता है और चार करोड़ से ज्यादा लोगों को पक्का मकान दिया गया। लोग इस बात को समझ चुके हैं कि मोदी जी को लाए बिना दिल्ली का विकास संभव नहीं है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }