कुंभ हमारी आस्था, न बनाए राजनीति का विषय : अरुण भारती

पटना, 13 जनवरी ( आईएएनएस): । प्रयागराज में आज से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इस धार्मिक आयोजन को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए तो लोजपा (आर) के सांसद अरुण भारती ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कुंभ हमारी आस्था से जुड़ा हुआ एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें लोग भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं।

Arun Bharti
Advertisement

उन्होंने से बातचीत में कहा कि कुंभ में हर साल लाखों लोग स्नान करने और भगवान के दर्शन करने के लिए आते हैं। इस बार प्रशासन ने व्यवस्थाओं को अच्छे से तैयार किया है, ताकि लोग व्यवस्थित तरीके से स्नान कर सकें और सुरक्षित रूप से दर्शन कर सकें।

अरुण भारती ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हर चीज को राजनीति का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वे सकारात्मक भूमिका निभाएं और हर मुद्दे पर नकारात्मक न हों।

बता दें कि विपक्ष लगातार महाकुंभ को लेकर केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार को घेर रहा है।

Advertisement

हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा था, "हम पुण्य के लिए गंगा स्नान करने जाएंगे, जबकि वो (भाजपा) पाप धोने के लिए जाते हैं। मैं गंगा स्नान के लिए अक्सर जाता रहा हूं, जिसकी फोटो अगर मैं चाहूं, तो शेयर भी कर सकता हूं। जो भाजपा नेता मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, वो जरा फोटो शेयर करके दिखाएं।"

इससे पहले आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सीट से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा, महाकुंभ में वही जाएंगे, जिन्हें अपने पाप धोने हैं। लेकिन, मेरा सीधा-सा सवाल है कि क्या कोई यह बताता है कि उसने कब और क्या पाप किए थे?

Advertisement

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के निवासी सरताज ने दावा किया है कि जिस जमीन पर कुंभ के मेले का आयोजन किया जा रहा है, वो वक्फ की जमीन है। कुंभ के सभी इंतजाम वक्फ की जमीन पर हो रहे हैं। लेकिन, दूसरी तरफ कुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

मौलाना के इस बयान को लेकर खूब विवाद हुआ, जिसके बाद वो नरम पड़ गए थे। उन्होंने कुंभ मेले में जाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं और सभी मुसलमानों से अपील की कि श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जाए।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }