नोएडा : पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, चोरी के माल और बाइक के साथ हुआ गिरफ्तार

13 Jan, 2025 10:36 AM
नोएडा : पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, चोरी के माल और बाइक के साथ हुआ गिरफ्तार
नोएडा, 13 जनवरी (आईएएनएस): । नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस व चोरी करने वाले बदमाश के बीच सोमवार तड़के सुबह मुठभेड़ हुई। इसमें बदमाश पुलिस की गोली से घायल होने के बाद गिरफ्तार हुआ है। उसके पास से चोरी का माल और चोरी की बाइक बरामद हुई है।

एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि 13 जनवरी को थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा सेक्टर 50 केंद्रीय विहार गोलचक्कर के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी सामने से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार आते हुए दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, परंतु वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल को तेजी से पीछे मोड़कर भागने लगा। जिससे उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। जिसके बाद मोटरसाइकिल को छोड़कर बदमाश भागने लगा, पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया तो बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया। जिसकी पहचान संजय (24) के रूप में हुई।

एडीसीपी ने बताया कि बदमाश के कब्जे से चोरी की एक प्लेट, एक चम्मच, दो कटोरी व दो छोटे गिलास सफेद धातु के और 3,000 रुपये नगद व एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस .315 बोर, एक जिंदा कारतूस .315 बोर एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने बताया है कि उसने कुछ दिन पहले सेक्टर 47 में जलवायु विहार टॉवर के एक मकान में रात के समय घुसकर कीमती सामान व रुपयों की चोरी की थी। और मोटरसाइकिल उसने कुछ दिन पहले सलारपुर से चोरी की थी। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस बदमाश पर अभी तक 6 मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है।

Words: 282


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top