नोएडा : पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, चोरी के माल और बाइक के साथ हुआ गिरफ्तार

नोएडा, 13 जनवरी ( आईएएनएस): । नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस व चोरी करने वाले बदमाश के बीच सोमवार तड़के सुबह मुठभेड़ हुई। इसमें बदमाश पुलिस की गोली से घायल होने के बाद गिरफ्तार हुआ है। उसके पास से चोरी का माल और चोरी की बाइक बरामद हुई है।

नोएडा : पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, चोरी के माल और बाइक के साथ हुआ गिरफ्तार
Advertisement

एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि 13 जनवरी को थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा सेक्टर 50 केंद्रीय विहार गोलचक्कर के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी सामने से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार आते हुए दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, परंतु वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल को तेजी से पीछे मोड़कर भागने लगा। जिससे उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। जिसके बाद मोटरसाइकिल को छोड़कर बदमाश भागने लगा, पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया तो बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया। जिसकी पहचान संजय (24) के रूप में हुई।

Advertisement

एडीसीपी ने बताया कि बदमाश के कब्जे से चोरी की एक प्लेट, एक चम्मच, दो कटोरी व दो छोटे गिलास सफेद धातु के और 3,000 रुपये नगद व एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस .315 बोर, एक जिंदा कारतूस .315 बोर एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने बताया है कि उसने कुछ दिन पहले सेक्टर 47 में जलवायु विहार टॉवर के एक मकान में रात के समय घुसकर कीमती सामान व रुपयों की चोरी की थी। और मोटरसाइकिल उसने कुछ दिन पहले सलारपुर से चोरी की थी। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस बदमाश पर अभी तक 6 मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }