विजय सिन्हा के आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन, सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे

पटना, 13 जनवरी ( आईएएनएस): । बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन हुआ, जहां सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के तमाम नेताओं ने हिस्सा लिया।

विजय सिन्हा के आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन, सीएम नीतीश कुमार ने लिया हिस्सा
Advertisement

इस भोज में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी शामिल हुए।

मीडिया से बात करते हुए बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि बिहार से लाखों लोग महाकुंभ में जाएंगे और आज लाखों लोग महाकुंभ में स्नान करेंगे। सनातन परंपरा के अनुसार यह बहुत ही शुभ क्षण है और हम सब इसके साक्षी बन रहे हैं। महाकुंभ जाना किसी व्यक्ति के जीवन में एक सुखद क्षण होता है।

वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि महाकुंभ सनातन का प्रतीक है, और जो कोई भी महाकुंभ में स्नान करेगा उसका जीवन पवित्र हो जाएगा।

वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरे प्रदेश में मकर संक्रांति की धूम है। इसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मैं प्रदेशवासियों और देशवासियों को इस शुभ अवसर की बधाई देता हूं।

Advertisement

दरअसल बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि दही-चूड़ा भोज के बाद बिहार की सियासत की सुस्त चाल रफ्तार पकड़ेगी।

इस बीच, 15 जनवरी से एनडीए द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्देश्य एनडीए गठबंधन को सबसे निचली इकाई तक मजबूती प्रदान करना है। माना जा रहा है कि 15 जनवरी से मिशन 2025 का शंखनाद होगा। इस सम्मेलन के जरिए एनडीए अपनी एकता का परिचय देगा।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }