आतिशी पर एफआईआर को नकारते हुए प्रियंका कक्कड़ ने कहा, 'निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए'

नई दिल्ली, 14 दिसंबर ( आईएएनएस): । आम आदमी पार्टी (आप) की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर तथाकथित आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज होने की बात को नकार दिया है।

आतिशी पर एफआईआर को नकारते हुए प्रियंका कक्कड़ ने कहा, 'निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए'
Advertisement

आतिशी पर कथित तौर पर आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज होने के सवाल पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "पहले एफआईआर की कॉपी बाहर आने दीजिए, तब पता चलेगा कि आतिशी का नाम है या नहीं? भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने खुद एक्स पर जानकारी दी कि वह चश्मे बांट रहे थे, खुद मीडिया बंधु स्टिंग करते हैं कि वह कैसे 1,100 रुपये बांट रहे थे। ये सभी प्रमाण चुनाव आयोग को दिख नहीं रहे हैं, यह हास्यास्पद है। मैं चाहूंगी की निष्पक्षता से काम हो। प्रवेश वर्मा जैसे लोगों पर कार्रवाई हो, जो उस बंगले में रहते हैं, जहां पर उनको रहना नहीं चाहिए।"

Advertisement

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी द्वारा दिल्ली में रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल को आरक्षण विरोधी बताने पर आप प्रवक्ता ने कहा, "राहुल गांधी भाजपा की भाषा बोल रहे हैं। यह उनका अहंकार है। अपने अहंकार की वजह से ही वह दिल्ली में हार का सामना करेंगे।"

भाजपा का सीएम चेहरा नहीं होने पर निशाना साधते हुए आप प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा "बिना दूल्हे की बारात" है, जिसका कोई मुख्यमंत्री चेहरा नहीं है। उनके पास 70 प्रत्याशी भी पूरे नहीं हैं। उनका काम सिर्फ केजरीवाल को गालियां देना है। वे अपना मुख्यमंत्री चेहरा भी नहीं घोषित कर पा रहे हैं। सीएम फेस के लिए पहले बात आ रही थी कि रमेश बिधूड़ी होंगे, लेकिन जब केजरीवाल ने उनको डिबेट के लिए चैलेंज करते हुए कहा कि तुम बताओ तुमने सांसद के तौर पर दिल्ली में पिछले 10 साल में क्या किया, और मैं बताऊंगा कि दिल्ली के लिए क्या किया, तो सुनने में आ रहे है कि उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है।"

Advertisement

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए 'आप', कांग्रेस और भाजपा सक्रिय हो गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होंगे। नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }