जबलपुर : नर्मदा नदी के तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जबलपुर, 14 जनवरी ( आईएएनएस): । मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। जबलपुर में नर्मदा नदी के तट पर श्रद्धालुओं का मेला लगा है। श्रद्धालु नर्मदा नदी में स्नान कर पुण्य अर्जित करने में लगे हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

जबलपुर : नर्मदा नदी के तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Advertisement

मकर संक्रांति से सूर्य दक्षिणायण से उत्तरायण हो जाते हैं। इस अवसर पर स्नान और दान का विशेष महत्व है, लिहाजा पवित्र नदियों के तट पर श्रद्धालुओं का मेला लगता है। जबलपुर के भी ग्वारीघाट, तिलवारा घाट और भेड़ाघाट पर स्नान करने वालों का जमावड़ा है। सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।

पंडित अभिषेक दुबे ने बताया कि सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु स्नान करने नर्मदा के तट पर पहुंचने लगे थे। इस बार की मकर संक्रांति का विशेष महत्व है, क्योंकि प्रयागराज के महाकुंभ का मंगलवार को पहला अमृत स्नान रहा, जो लोग प्रयागराज पहुंचकर गंगा में डुबकी नहीं लगा सके, वे नर्मदा नदी में स्नान कर रहे हैं। यही कारण है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।

Advertisement

नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंच रहे लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। पार्किंग के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा यातायात मार्ग में भी बदलाव किया गया है। वहीं, ऑटो और मेट्रो बस से आ रहे श्रद्धालुओं को दो किलोमीटर पहले ही रोक दिया जा रहा है, ताकि जाम जैसे हालात न बनें। तिलवारा घाट पर मकर संक्रांति को लेकर मेले का आयोजन भी होता है।

एडिशनल एसपी ट्रैफिक सोनाली दुबे ने बताया कि मकर संक्रांति के पावन पर्व को देखते हुए किसी भी श्रद्धालु को कोई समस्या का सामना न करना पड़े, इसीलिए नर्मदा नदी के तमाम घाटों पर 2,000 से अधिक पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }