मोहन भागवत ने बिल्कुल सही कहा, राम मंदिर के बनने के बाद मिली सच्ची आजादी : उज्ज्वल दीपक

रायपुर, 14 जनवरी ( आईएएनएस): । मोहन भागवत के ‘आजादी’ वाले बयान पर सियासत गरमाई गई है। भाजपा नेता उज्ज्वल दीपक ने उनके बयान का समर्थन किया है।

मोहन भागवत ने बिल्कुल सही कहा, राम मंदिर के बनने के बाद मिली सच्ची आजादी : उज्ज्वल दीपक
Advertisement

उज्ज्वल दीपक ने मंगलवार को से खास बातचीत में कहा, "आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बिल्कुल सही बात कही है। राम मंदिर आंदोलन के लिए कई लोगों ने अपनी जान दी थी, जिन पर गोली चलाई गई। करीब 500 वर्षों के बाद श्री रामलला को स्वतंत्रता मिली और उन्हें मंदिर में विराजमान किया गया। हकीकत में यही सच्ची आजादी है।"

उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी अपने अस्तित्व के लिए लड़ाई लड़ रही है। कोई भी वादा करने से पहले उन्हें राज्य के बजट पर ध्यान देना चाहिए। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मंत्रियों और अधिकारियों को सैलरी देने के लाले पड़े हुए हैं। उन्होंने किसानों और महिलाओं के लिए वादे किए थे, लेकिन पांच-छह महीने बाद भी वादे पूरे नहीं हुए हैं। कांग्रेस को मालूम है कि उनकी हार सुनिश्चित है।"

Advertisement

उज्ज्वल दीपक ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटी के सहायक शिक्षक पद पर चयन पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा, "मैंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। मैने छत्तीसगढ़ के सभी युवाओं की ओर से अनुरोध किया है कि साल 2019 में आयोजित सहायक प्राध्यापक की परीक्षा में धांधली हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटी दीप्ति बघेल का उसमें चयन हुआ है। इस मामले की जांच होनी चाहिए और सीबीआई को जांच सौंपी जानी चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "मुख्यमंत्री साय ने आश्वासन दिया है कि इस पर विचार करेंगे। इसके अलावा मैंने अनुरोध किया है कि साल 2018 से 2023 तक जितनी भी परीक्षाएं हुई हैं, उसमें भी भ्रष्टाचार हुआ है। भाजपा के संकल्प पत्र के वादे के अनुसार वर्तमान में कई गिरफ्तारी हुई है, जो बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल में सरकारी भर्तियों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है।"

Advertisement

उज्ज्वल दीपक ने छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव के बयान पर कहा, "पूरी कांग्रेस पार्टी में टीएस सिंह देव ही ऐसे नेता हैं, जो जेंटलमैन हैं। वह छत्तीसगढ़ के हित की बात करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास न बनने के कारण मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। देश के राजनीतिक इतिहास में पहली बार हुआ था कि किसी मंत्री ने अपने विभाग से इस्तीफा दिया हो। छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है।"

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }