दिल्ली में भाजपा को जिताना चाहते हैं राहुल गांधी : आचार्य प्रमोद कृष्णम

14 Jan, 2025 4:45 PM
दिल्ली में भाजपा को जिताना चाहते हैं राहुल गांधी : आचार्य प्रमोद कृष्णम
संभल, 14 जनवरी (आईएएनएस): । कल्कि धाम के पीठाधीश्वर एवं पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण मंगलवार को आईएएनएस से बात करते दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना चाहते हैं।

राहुल गांधी के दिल्ली में चुनावी रैली को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने से कहा, "राहुल गांधी दिल्ली में भाजपा की सरकार बनवाना चाहते हैं, क्योंकि वो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नफरत करते हैं। राहुल गांधी दो लोगों से बहुत नफरत करते हैं, जिसमें एक पीएम नरेंद्र मोदी और दूसरे केजरीवाल हैं। वो केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं। विपक्षी पार्टियों का गठबंधन नहीं, बल्कि ठगबंधन था। उनका बेमेल विवाह बिना तीन तलाक के टूट गया। विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता को फैसला करना है।"

राहुल गांधी के पीएम मोदी पर हमले को लेकर प्रमोद कृष्णम ने कहा, "पीएम मोदी पर सभी निशाना साध रहे हैं। जबक‍ि पीएम मोदी दिन-रात अपना जीवन इस देश के लिए लगा रहे हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी और पूरब से पश्चिम तक हर जगह सिर्फ मोदी मोदी है।"

समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान वर्क के बिजली चोरी के मामले को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "सांसद होकर बिजली चोरी का आरोप लगा है, लेकिन सपा तो यह परंपरा है। कभी टोंटी, तो कभी बिजली और कभी भैंस चुराने का आरोप लगता रहता है। ऐसे में सपा सांसद पार्टी की परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं।"

संभल प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा मुक्त कराने और कुछ दुकानों को चिन्हित करने वाले मामले पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि "खाली जगह देखकर कब्जा कर लो और उसको वक्फ का बता दो। यह गलत है। संभल प्रशासन जनता के हित में काम कर रहा है। पहली बार कानून के मुताबिक काम हो रहा है। सीएम योगी यूपी के सीएम नहीं होते, तो पूरा प्रदेश वक्फ का हो जाता।"

Words: 322


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top