लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें राहुल सिंह गैंग के सदस्यों के चंदवा थाना क्षेत्र के चिरो मोड़ के पास जमा होने की सूचना मिली थी। वे सभी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। सूचना के आधार पर डीएसपी अरविंद कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने मौके पर छापा मारकर सात अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में जगदीश सिंह, बबलू सिंह, मनोज सिंह, दीपक सिंह, गणेश यादव, रॉकी कुमार और अशोक लोहरा शामिल हैं। ये सभी चंदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा गोली समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
इन्होंने 10 जनवरी को चंदवा थाना क्षेत्र के लतदाग गांव के पास फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के साइडिंग पर फायरिंग की थी। इलाके के कई कारोबारियों को इन अपराधियों ने रंगदारी के लिए धमकी भी दी थी। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर श्रवण कुमार, सरोज कुमार सिंह और छत्रपाल समेत पुलिस बल के कई जवान शामिल रहे।
इसके पहले 13 जनवरी को झारखंड के पलामू जिले की पुलिस ने झारखंड और बिहार में हाईवे प्रोजेक्ट्स की साइट पर हमला करने के आरोपी गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के छह गुर्गों को गिरफ्तार किया था। इन अपराधियों की चाईबासा एवं पलामू जेल में फायरिंग और झारखंड के कारोबारियों से रंगदारी मांगने और वसूलने के मामलों में भी इनकी संलिप्तता रही है।
-