नई दिल्ली, 15 जनवरी ( आईएएनएस): । दिल्ली चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है। बुधवार को सत्ताधारी 'आम आदमी पार्टी' (आप) के प्रत्याशी इमरान हुसैन, महेंद्र यादव और सहीराम पहलवान ने नामांकन रैली निकाली। उन्होंने एक बार फिर दिल्ली में केजरीवाल सरकार बनने का दावा किया।
बल्लीमारान से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे इमरान हुसैन ने से बातचीत की। उन्होंने कहा, "दिल्ली के आवाम ने चौथी बार अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी की है। केजरीवाल के एजुकेशन मॉडल, हेल्थ मॉडल, 200 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो पूरे दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उस पर दिल्ली की जनता मुहर लगाने जा रही है।"
चुनाव की तैयारी को लेकर आप प्रत्याशी ने कहा, "क्षेत्र में बहुत अच्छी तैयारी है। हम पिछले कई सालों से जनता के बीच जा रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आएगी, हमारे पक्ष में माहौल बनेगा और हम दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों में जीत दर्ज करेंगे।"
'आप' विधायक एवं विकासपुरी से प्रत्याशी महेंद्र यादव ने से कहा, "हमें लोगों से वोटों की बहुत उम्मीद है। रैली में अधिक संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। इस बार हमें लगता है कि 1.5 लाख से ज्यादा वोट हासिल करेंगे। हमारे बात-व्यवहार और अरविंद केजरीवाल के नाम पर वोट पड़ेगा। जो घरों से बाहर नहीं निकलते हैं, उनकी राजनीति में जरूरत नहीं है।"
तुगलकाबाद के विधायक और 'आप' के प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने अपने नामांकन रैली के दौरान को बताया कि "जनता का आशीर्वाद है। पिछले 27 साल से इसी तरह तुगलकाबाद की जनता मेरे ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए हुए हैं, जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं।"
उल्लेखनीय है कि चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद से दिल्ली में सक्रियता बढ़ गई है। यहां पर सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं इसके नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे।
Courtesy Media Group: IANS