मिल्कीपुर उपचुनाव नहीं लड़ेगी बसपा : विश्वनाथ पाल

लखनऊ, 15 जनवरी ( आईएएनएस): । 'बहुजन समाज पार्टी' (बसपा) के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बुधवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने बसपा के मिल्कीपुर उपचुनाव न लड़ने की वजह भी बताई।

मिल्कीपुर उपचुनाव नहीं लड़ेगी बसपा : विश्वनाथ पाल
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के स्टैंड पर विश्वनाथ पाल ने कहा, "हमारी नेता मायावती ने पहले ही कहा है कि उपचुनाव में सरकार धांधली कराती है, इसलिए हम चुनाव नहीं लड़ेंगे। अगर मायावती उपचुनाव से बाहर हैं, तो उनको मानने वाले लोग भी उपचुनाव से बाहर हैं।"

मायावती के जन्मदिन के मौके पर सार्वजनिक मंच पर भतीजे आकाश आनंद के छोटे भाई ईशान के दिखने पर विश्वनाथ पाल ने कहा, "मायावती अपना जन्मदिन परिवार के साथ मनाती हैं, ऐसे में इस बार ईशान भी दिखे तो उसमें कोई ताजुब्ब की बात नहीं है।"

उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं और वर्तमान समय में दलितों की सबसे बड़ी नेता मानी जाने वाली मायावती का 15 जनवरी को जन्मदिन है, बहुजन समाज पार्टी मायावती के जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही है। इस मौके पर लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

Advertisement

मायावती ने 69वें जन्मदिन पर अपने संघर्षों पर आधारित ब्लू बुक जारी की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा, सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। मायावती के जन्मदिन पर इस बार मंच पर उनके दोनों भतीजे आकाश आनंद और ईशान आनंद रहे। ईशान आनंद को पहली बार किसी सार्वजनिक मंच पर देखा जा रहा है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ईशान जल्द ही सक्रिय राजनीति में आ सकते हैं।

बता दें कि मायावती को दिग्गज राजनीतिक हस्तियों द्वारा जन्मदिन की बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक्स' पर लिखा, "उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।"

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }