एजेंसी का दुरुपयोग कर रही भाजपा : प्रियंका कक्कड़

नई दिल्ली, 15 जनवरी ( आईएएनएस): । आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को आईएएनएस से खास बात की। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्रालय द्वारा ईडी को कथित शराब नीति घोटाले की जांच के आदेश दिए जाने को एजेंसी का दुरुपयोग बताया।

एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है भाजपा : प्रियंका कक्कड़
Advertisement

गृह मंत्रालय के ईडी को शराब नीति घोटाले की जांच के आदेश दिए जाने पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "वे लोग 2020 नवंबर से क्या कर रहे थे? किस हिसाब से उन्होंने अरविंद केजरीवाल और हमारे अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया और दो साल से ऊपर उन्हें जेल में रखा, जब उनके पास परमिशन नहीं थी। पीएमएलए कोर्ट ने कहा, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई प्रमाण नहीं है, ईडी द्वेष की भावना से कार्रवाई कर रही है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई पिंजरे में बंद तोते की तरह काम कर रही है। अब पता चल गया कि वे एजेंसी का कैसे दुरुपयोग कर रहे हैं।"

Advertisement

इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के जांच के आदेश दिए जाने पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "हमने उस समय भी कागज दिखाने की बात कही थी। उनके पास कोई मंजूरी नहीं थी, इसलिए वे कागज नहीं दिखा पाए थे। भाजपा के नेता झूठे आरोप लगाते हैं और भाग जाते हैं, उनका प्रयास हमारी पार्टी और हमारे नेताओं को बदनाम करने का रहता है। इस बार दिल्ली की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।"

गृह मंत्रालय द्वारा ये आदेश दिए जाने पर उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल एक ईमानदार नेता हैं। वे कई सारी जनकल्याणकारी योजनाएं दे रहे हैं, इसके बावजूद वे हर साल मुनाफे का बजट पेश करते हैं। वहीं, भाजपा शासित सारे प्रदेश घाटे में जा रहे हैं। वे जनता को कोई जनकल्याणकारी सुविधा नहीं दे पा रहे हैं। लेकिन आदेश दिए जाने पर साफ होता है कि दो सालों से भाजपा की नौटंकी चल रही थी। उनके पास परमिशन नहीं थी और केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।"

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }