भाजपा के खिलाफ जो जहां मजबूत, इंडी गठबंधन उसे सपोर्ट करता रहेगा : अभिषेक बनर्जी

15 Jan, 2025 1:53 PM
भाजपा के खिलाफ जो जहां मजबूत, इंडी गठबंधन उसे सपोर्ट करता रहेगा : अभिषेक बनर्जी
कोलकाता, 15 जनवरी (आईएएनएस): । तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को क्षेत्रीय दलों को प्राथमिकता देते हुए इंडिया ब्लॉक की मजबूती की बात कही।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमने जब इंडी गठबंधन बनाया था, तब सभी ने एक सिद्धांत पर सहमति जताई थी कि जो जहां शक्तिशाली है, वहां पूरी ताकत के साथ उनके साथ खड़ा होना सही है। जैसे बंगाल में तृणमूल कांग्रेस है, वहीं महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी हो गई, या बिहार में आरजेडी। ऐसे तमाम क्षेत्रीय दल जो मजबूत स्थिति में हैं, उनका सबको मिलकर समर्थन करना चाहिए। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, जहां पर उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। ऐसे में जहां वो शक्तिशाली हैं, हम उनके साथ खड़े होंगे और जहां कांग्रेस शक्तिशाली होगी, वहां हम कांग्रेस के साथ खड़े होंगे।"

उन्होंने आगे कहा कि ये बात पहले से बिल्कुल साफ है। मुझे लगता है कि दिल्ली में भाजपा को आम आदमी पार्टी हरा सकती है। ऐसे में हमारी पार्टी ने समर्थन देने का फैसला किया है। भाजपा को हराना हमारा उद्देश्य है, ऐसे में भाजपा के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ने वालों को हम कमजोर करने का इरादा नहीं रखते हैं। मेरा मानना है कि जो भाजपा के खिलाफ पूरी ताकत लगा कर चुनाव लड़ रहे हैं, हमें उन्हें मजबूत करने की जरूरत है। अगर हम एकजुट नहीं होंगे तो इसका सीधा फायदा भाजपा को होगा।

बता दें कि आगामी दिल्ली चुनाव में इंडिया ब्लॉक के दो प्रमुख घटक दल कांग्रेस और आप ने अलग-अलग लड़ने का फैसला लिया है। वहीं, गठबंधन के कई अन्य घटक दलों तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी), समाजवादी पार्टी (सपा) और शिवसेना (यूबीटी) ने 'आप' को समर्थन दिया है। दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है, जिसके नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

Words: 336


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top