बांसुरी स्वराज ने अपने संबोधन में कहा कि मैं जानती हूं कि अगर इस देश के सभी युवा, जैसे आप लोग, देश की कमान संभालें, तो भारत को सर्वशक्तिमान बनने से कोई नहीं रोक सकता। हम सब जानते हैं कि आम आदमी पार्टी ने एक दशक तक दिल्ली में शासन किया है। लेकिन, इस दौरान दायित्व और जिम्मेदारी का पालन सही से नहीं हुआ। अगर हम मालवीय नगर विधानसभा की बात करें, तो यहां की समस्याएं पूरी दिल्ली की समस्याओं से कहीं ज्यादा गंभीर हैं। पानी, बिजली, और बुनियादी सुविधाएं हमारे रोजमर्रा के जीवन के अहम हिस्से हैं, लेकिन जब पूरी दिल्ली की सत्ता आम आदमी पार्टी के हाथ में थी, तब इन सुविधाओं की स्थिति बहुत खराब हो गई।
उन्होंने आगे कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है। मैं आज सतीश उपाध्याय जी को बधाई देती हूं और आपसे निवेदन करती हूं कि दिल्ली की मुक्ति का समय आ गया है। यह दिन दिल्ली को गंदे पानी, भारी बिजली के बिल और झूठ से मुक्ति दिलाने का दिन है। अब दिल्ली को आम आदमी पार्टी से नहीं, बल्कि एक सशक्त भाजपा सरकार की जरूरत है, जो यहां बदलाव ला सके।
वहीं भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने उनके समर्थन में आए सभी नेताओं और जन प्रतिनिधियों का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा, "आप सबका हृदय से स्वागत करता हूं। मैं बहुत लंबी बातें नहीं करना चाहता मैं बस एक बात कहना चाहता हूं कि आपके समर्थन के लिए मुझे शब्दों में व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं। खासकर इस ठंड में, जब कल आप सब यहां आए थे और दिन-रात प्रचार में लगे थे, तब आपके समर्पण ने मुझे बहुत प्रेरित किया।"
उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि मैं उन पहले बार वोट करने वाले युवाओं से मिला, जिनसे मैंने रात के आठ बजे और नौ बजे बात की। एक ने मुझसे कहा, "भाई साहब, जो समाज में बंटवारा आम आदमी पार्टी कर रही है, वह ठीक नहीं है। वे हिंदू-मुस्लिम में भेद कर रहे हैं।" इस बात ने मेरा दिल छू लिया। उन्होंने मुझसे कहा, "भरोसा रखो, आप हमारे वोट का नतीजा देखेंगे।"
वहीं, बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा कि आप लोगों के बीच में बहुत लोग आएंगे। आपको लुभाने की कोशिश करेंगे। लेकिन, आप लोगों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि ये लोग आपके हितैषी हैं या नहीं।
मालवीय नगर सीट दिल्ली की हॉट सीट्स में से एक है। 2013, 2015 और 2020 में यहां 'आप' ने परचम लहराया था। इस बार फिर आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती पर भरोसा जताते हुए टिकट थमाया है वहीं कांग्रेस ने जितेंद्र कुमार कोचर को अपना प्रत्याशी बनाया है।