गौरव भाटिया का केजरीवाल पर तंज, बोले- 'हम दिल्ली को ऐसा सीएम देंगे जो आपकी तरह भ्रष्टाचारी-बेईमान नहीं होगा'

नई दिल्ली, 15 जनवरी ( आईएएनएस): । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बुधवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।

गौरव भाटिया का केजरीवाल पर तंज, बोले- 'हम दिल्ली को ऐसा सीएम देंगे जो आपकी तरह भ्रष्टाचारी-बेईमान नहीं होगा'
Advertisement

गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल जनता के जवाब देने में सक्षम नहीं हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भ्रष्टाचार और वीवीआईपी कल्चर खत्म कर दूंगा। लेकिन उन्होंने अपने लिए शीश महल बना लिया। 'मैं हूं आम आदमी' वाली टोपी और मफलर गायब हो गया।

भाजपा प्रवक्ता ने अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस को 'ध्यान भटकाऊ प्रेस कॉन्फ्रेंस' करार दिया। अरविंद केजरीवाल ने 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा दिल्ली में रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने जा रही है। उन्होंने कहा कि था मुझे अपने विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि जल्द ही उनके नाम का ऐलान हो जाएगा।

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। यह तय है कि अरविंद केजरीवाल अपनी नई दिल्ली की सीट हार रहे हैं। यही कारण है कि वे घबरा और छटपटा रहे हैं।

गौरव भाटिया ने आगे कहा कि हम दिल्ली में सीएम का ऐसा चेहरा देंगे जो मजबूती से कार्य करेगा और दिल्ली को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि हम ऐसा सीएम का चेहरा देंगे जो आपकी तरह भ्रष्टाचारी और कट्टर बेईमान नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आपने तय कर लिया है कि आप विपक्ष में बैठेंगे, तो हम सवाल पूछते है कि आपका नेता प्रतिपक्ष कौन होगा?

Advertisement

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल, केजरीवाल कम फर्जीवाल ज़्यादा लगते हैं। अरविंद केजरीवाल उन शक्तियों के साथ खड़े रहते हैं जो भारत को कमजोर करने का कार्य करती हैं।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }