महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं के लिए हर सेक्टर में तैनात किए गए फूड सेफ्टी ऑफिसर

महाकुंभ नगर, 15 जनवरी ( आईएएनएस): । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार ने विशेष इंतजाम किए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को 5 जोन और 25 सेक्टरों में बांटकर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
Advertisement

प्रत्येक सेक्टर में फूड सेफ्टी ऑफिसर तैनात हैं, जो परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थों की नियमित जांच कर रहे हैं। सेक्टर 24 में संकट मोचन मार्ग पर स्थित ऑफिस से फूड सेफ्टी की सभी व्यवस्थाओं का संचालन किया जा रहा है। वहीं से खाद्य पदार्थों की निगरानी और टीमों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

सहायक खाद्य आयुक्त ग्रेड-2 सुशील कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को खराब या मिलावटी भोजन से बचाने के लिए फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स का उपयोग किया जा रहा है। ये मोबाइल लैब्स मेला क्षेत्र में भोजन और पेय पदार्थों की ऑन-द-स्पॉट जांच कर रही हैं।

Advertisement

होटलों, ढाबों और छोटे खाद्य स्टॉल्स पर बन रहे भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित जांच हो रही है। शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध भी किए गए हैं। इसके तहत मेला क्षेत्र को 5 जोन में बांटकर खाद्य निगरानी की जा रही है। इसके अलावा हर सेक्टर में फूड सेफ्टी ऑफिसर की तैनाती की गई है। हर 5 सेक्टर पर एक चीफ ऑफिसर की निगरानी है। वहीं, झूंसी क्षेत्र में सबसे अधिक 14 सेक्टर सक्रिय हैं।

अगर महाकुंभ की बात करें तो इसकी शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है। यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस बार प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }