उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल

15 Jan, 2025 6:16 PM
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल
रायबरेली, 15 जनवरी (आईएएनएस): । उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बढ़ते सड़क हादसों और उनसे हो रही मौतों में कमी लाने के मकसद से 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' अभियान की शुरुआत की गई है।

दरअसल, यूपी के रायबरेली की जिलाधिकारी हर्षा माथुर ने नई पहल की है। इसके तहत बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलने की व्यवस्था लागू कर दी गई है।

जिलाधिकारी हर्षा माथुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने आदेश जारी करते हुए निर्देश दिया है कि 26 जनवरी से समस्त दो पहिया वाहनों को चलाने वाले और उसमें बैठने वालों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। अगर वे इसका पालन नहीं करते हैं तो उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इसकी जागरूकता के लिए पेट्रोल पंप में होर्डिंग्स भी लगाई जानी हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जाएगी।

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए जिले में 26 जनवरी से 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' की व्यवस्था लागू कर दी है। इस व्यवस्था को धरातल पर लागू करने के लिए अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सभी दोपहिया वाहन सवारों को तय मानक के अनुसार सुरक्षात्मक कार्य करना जरूरी है। इसके लिए 26 जनवरी तक पेट्रोल पंप मालिकों को स्टेशनों पर होर्डिंग लगाने को कहा गया है।

गौरतलब है कि बिना हेलमेट के बाइक चलाना आम ट्रैफिक उल्लंघन माना जाता है। इसके बावजूद कई लोग बिना हेलमेट के ही बाइक चलाते हैं और अपनों के साथ ही दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं।

-

Words: 251


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top