राहुल गांधी न देश समझते हैं, न संविधान : रविशंकर प्रसाद

पटना, 15 जनवरी ( आईएएनएस): । कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के 'भारतीय राज्यों' से लड़ाई लड़ने के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी न देश समझते हैं, न संविधान।

राहुल गांधी न देश समझते हैं, न संविधान : रविशंकर प्रसाद
Advertisement

पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे 'इंडियन स्टेट' का भी विरोध करेंगे। राहुल गांधी जिस प्रकार की भाषा बोलते हैं, वह माओवादी भाषा है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं। मैं संसद में भी उनको समझा चुका हूं। उनकी आलोचना कर चुका हूं। वे न हिंदुस्तान समझते हैं और न संविधान समझते हैं। इसके कारण अनाप-शनाप बकबक करते हैं।

उन्होंने कहा कि वो खुद तो कम पढ़ते हैं, जो उनको पढ़ाने वाले हैं, वे माओवादी हैं।

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी की लड़ाई अब राजनीतिक विरोधियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि भारतीय राज्य की मशीनरी के खिलाफ है।

Advertisement

बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में नए कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "बीजेपी या आरएसएस जैसे संगठनों ने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है। अब हमारी लड़ाई केवल उनसे ही नहीं, भारतीय राज्यों से भी है।"

वैचारिक लड़ाई का जिक्र करते हुए गांधी ने भारत के दो परस्पर विरोधी विचारधाराओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "यह भारत में होने वाली मुख्य लड़ाई है। दो विचारधाराओं में टकराव है। एक हमारा विचार है संविधान का विचार और दूसरा आरएसएस का विचार है।"

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }