प्रत्याशी बनाए जाने पर विशेष टोकस ने शीर्ष नेतृत्व का किया धन्यवाद, बोले- केजरीवाल के झूठे वादों को करेंगे उजागर

15 Jan, 2025 2:23 PM
प्रत्याशी बनाए जाने पर विशेष टोकस ने शीर्ष नेतृत्व का किया धन्यवाद, कहा- केजरीवाल के झूठे वादों को करेंगे उजागर
नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस): । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी। कांग्रेस ने आरके पुरम विधानसभा से विशेष टोकस को उम्मीदवार बनाया। बुधवार को आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने मजबूती से चुनाव लड़ने और 'आप' सरकार के झूठे वादों को उजागर करने की बात कही।

कांग्रेस प्रत्याशी विशेष टोकस ने से कहा, "उम्मीदवार बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में जुझारू नेता और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का धन्यवाद कहना चाहता हूं। पूरा विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी ने मुझे जो अवसर दिया है, मैं बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ूंगा और अरविंद केजरीवाल के खोखले वादों को उजागर करके भारी बहुमत से जीत दर्ज करूंगा।"

टोकस के मुताबिक किसी भी समस्या का हल केजरीवाल नहीं निकाल पाए। बोले, "गंदा पानी, चारों तरफ फैला कूड़ा और अरविंद केजरीवाल के अधूरे वादे मुख्य मुद्दे हैं। पंजाब में महिलाओं को 1,000 देने का उन्होंने वादा किया था, उसे पूरा नहीं कर पाए हैं। वहीं, दिल्ली की महिलाओं को उन्होंने 2,100 रुपए देने का झूठा वादा किया है। केजरीवाल के झूठे वादों का पर्दाफाश करके हम उनकी सरकार को दिल्ली से रवाना करेंगे।"

आरके पुरम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विशेष टोकस का चुनावी मुकाबला आम आदमी पार्टी की मौजूदा विधायक प्रमिला टोकस और भाजपा के उम्मीदवार अनिल शर्मा से है।

बता दें कि कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम का उजागर किया है। कांग्रेस की पूर्व सांसद कृष्णा तीरथ को पटेल नगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। मुंडका से धर्मपाल लकड़ा, किराड़ी विधानसभा क्षेत्र से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह, हरि नगर से प्रेम शर्मा, जनकपुरी से हरबानी कौर, विकासपुरी से एड. जितेंद्र सोलंकी, नजफगढ़ से सुषमा यादव, पालम से मांगे राम, ओखला से अरीबा खान, विश्वास नगर से राजीव चौधरी, गांधी नगर से कमल अरोड़ा, शाहदरा से जगत सिंह, घोंडा से भीष्म शर्मा और गोकलपुर (आरक्षित) से ईश्वर बागड़ी को प्रत्याशी के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।

Words: 329


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top