रांची से ‘अपहृत’ दो सगी बहनें पांचवें दिन कर्नाटक से बरामद, शहर में मचा हुआ था बवाल

रांची, 15 जनवरी ( आईएएनएस): । रांची के कांटाटोली इलाके से पांच दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हुई दो सगी बहनों को कर्नाटक से बरामद किया गया है। लड़कियों के परिजनों ने उनके अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। इस घटना को लेकर शहर में बवाल मचा हुआ था।

रांची से ‘अपहृत’ दो सगी बहनें पांचवें दिन कर्नाटक से बरामद, शहर में मचा हुआ था बवाल
Advertisement

इस घटना पर राज्य सरकार ने संज्ञान लेते हुए पुलिस के आला अफसरों को कार्रवाई का निर्देश दिया था। रांची पुलिस ने इसे लेकर स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम (एसआईटी) गठित की थी, जिसमें दो डीएसपी और पांच सब इंस्पेक्टर शामिल थे।

पुलिस सूत्रों ने लड़कियों की बरामदगी की पुष्टि की है। बताया गया है कि रांची पुलिस की एसआईटी उन्हें लेकर लौट रही है। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। दोनों लड़कियां हिंदपीढ़ी इलाके की रहने वाली हैं, जो 11 जनवरी को अपने घर से आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए शहर के कांटाटोली स्थित यूआईडी सेंटर गई थीं।

इसके बाद दोपहर एक बजे उन्होंने हिंदपीढ़ी स्थित अपने घर लौटने के लिए ऑटो बुक किया। ऑटो ड्राइवर उन्हें हिंदपीढ़ी के बजाय दूसरे रास्ते पर ले जाने लगा। इस पर एक लड़की ने अपने पापा को फोन कर इसकी जानकारी दी। उसने बताया था कि ऑटो वाला उसका पर्स छीन रहा है और पिटाई कर रहा है। इतना कहते ही उसका फोन ऑफ आने लगा।

Advertisement

इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देते हुए अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाला था, जिसमें लड़कियां यूआईडी सेंटर से निकलती दिखी थीं। लेकिन, इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। बाद में पुलिस के टेक्निकल सेल ने मोबाइल के आधार पर उन्हें ट्रैक करने की कोशिश की तो लोकेशन लगातार बदलता रहा।

इस घटना को लेकर शहर में हंगामा जारी था। मंगलवार को राज्य सरकार के मंत्री इरफान अंसारी सहित कई लोग लड़कियों के घर उनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे। मंत्री ने कहा था कि सीएम हेमंत सोरेन खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया था कि लड़कियों को जल्द बरामद कर लिया जाएगा।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }