दिल्ली चुनाव : नामांकन से पहले भाजपा प्रत्याशियों ने 'आप' को घेरा

नई दिल्ली, 16 जनवरी ( आईएएनएस): । दिल्ली चुनाव के लिए प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया लगातार जारी है। गुरुवार को बदरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा और करावल नगर विधानसभा सीट भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने नामांकन करने से पहले आईएएनएस से बात की। प्रत्याशियों ने 'आम आदमी पार्टी' और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।

दिल्ली चुनाव : नामांकन से पहले भाजपा प्रत्याशियों ने 'आप' को घेरा
Advertisement

बदरपुर के भाजपा प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा ने 'आप' के मुखिया अरविंद केजरीवाल और बदरपुर के प्रत्याशी राम सिंह नेताजी पर जमकर जुबानी हमला किया।

उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल के झूठे वादे से दिल्ली की जनता भी परेशान है। 2020 में भी आम आदमी पार्टी की लहर थी, इसके बावजूद बदरपुर में भाजपा की जीत हुई थी। आम आदमी पार्टी का बदरपुर का प्रत्याशी कंबल वितरण कर रहा है, लेकिन इससे जनता उन्हें वोट नहीं करेगी। बदरपुर की जनता ने पिछले 5 सालों में बदरपुर के विकास को देखा है, जो भाजपा ने किया है। यही कारण है कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट पड़ेगा।"

Advertisement

करावल नगर विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने गुरुवार को नामांकन रैली निकाली। उन्होंने जनता के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ने की बात के साथ दिल्ली में भगवा लहराने का दावा किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा, "दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर जनता में उत्साह है। इस बार भाजपा इतिहास रचने जा रही है। 8 फरवरी को दिल्ली में भगवा लहराएगा और करावल नगर में भाजपा की भव्य जीत होगी।"

मुस्लिम वोट को लेकर कपिल मिश्रा ने कहा, "मुस्लिम वोट हमेशा एक साथ पड़ते हैं। लेकिन बदलाव ये आ गया कि बाकी लोग भी एक हो गए हैं।"

दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को चुनाव में उतारने को लेकर भाजपा नेता ने कहा, "वो लोग दिल्ली दंगों के घाव ताजा करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। हम जरूरी मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे। ऐसे प्रत्याशियों को उतारने से जनता में आक्रोश आएगा, वो वोट से उन्हें जवाब देगी।"

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }