हिमाचल प्रदेश में मौसम बदला, ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी, छह जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी

शिमला, 16 जनवरी ( आईएएनएस): । हिमाचल प्रदेश में रात से मौसम बदल गया है। ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। शिमला समेत कुफरी, नारकंडा संजौली, जाखू में सुबह 6 से 7 बजे हल्की बर्फबारी हुई है। ताजा बर्फबारी से इलाके बर्फ की चादर से ढका हुए नजर आने लगे हैं।

हिमाचल प्रदेश में मौसम बदला, ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी, छह जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी
Advertisement

ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते अब सर्दी और बढ़ने लगी है। वहीं, पर्यटकों को एक बार फिर बर्फबारी का लुत्फ लेने का मौका मिल गया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, गुरुवार को लाहौल स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू और चंबा की ऊंची चोटियों पर अच्छी बर्फबारी हो सकती है। आगामी चार दिनों तक चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

वहीं, मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कि अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और न्यूनतम तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

Advertisement

बता दें कि किसानों को जनवरी में बारिश और बर्फबारी का इंतजार रहा है। मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहने की आशंका जताई है। ऐसे में निचले क्षेत्रों तक फिर बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जिससे किसानों को राहत मिलेगी और सीजन में फसल भी बेहतरीन होने की उम्मीद है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }