गुजरात : पीएम मोदी के 'प्रेरणा' स्कूल का गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे लोकार्पण

16 Jan, 2025 9:13 AM
गुजरात: गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी के 'प्रेरणा' स्कूल का करेंगे लोकार्पण
मेहसाणा, 16 जनवरी (आईएएनएस): । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मेहसाणा जिले के वडनगर स्थित प्रेरणा स्कूल का लोकार्पण करेंगे। यह वही स्कूल है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पढ़ाई की थी।

वडनगर स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कूल का रिनोवेशन किया गया है और इसे प्रेरणा स्कूल के नाम से जाना जाएगा, जहां से लोग प्रेरणा ले सकेंगे। यह स्कूल 72 करोड़ रुपये की लागत से बना है। यहां प्राचीन भारतीय ज्ञान को आधुनिक तकनीक की शिक्षा दी जाएगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले शहर में तैयारियां तेजी पर हैं। शाह अपने वडनगर दौरे के दौरान स्कूल में दोपहर 2:00 बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद 33.50 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए स्पोर्ट्स परिसर का लोकार्पण करेंगे। इसे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात द्वारा बनाया गया है।

इस स्पोर्ट्स परिसर में बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और फुटबॉल जैसे खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित हो सकेंगी। यहां खिलाड़ियों को कोचिंग भी मिलेगी। इसके अलावा इस स्पोर्ट्स परिसर में आउटडोर और इनडोर गेम का भी आयोजन होगा। इस परिसर का निर्माण 34,235 वर्ग फुट में किया गया है।

इसके साथ ही एक स्पोर्ट्स हॉस्टल का भी निर्माण किया गया है, जिसमें 100 लड़के और 100 लड़कियां रह सकेंगी। इस स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें स्पेशल रूम, विजिटर रूम, रेक्टर क्वार्टर, रिक्रिएशन रूम, पेंट्री स्टोर रूम, वॉश रूम, चेंज रूम, सोलर सिस्टम, आरओ सिस्टम, सीसीटीवी और किचन की अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं।

बताते चलें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के गांव वडनगर में प्रेरणा कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत प्रधानमंत्री के स्कूल का पुनर्विकास किया गया है। इसके अलावा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के द्वारा स्कूल को भविष्य के लिए उन्नत शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है।

Words: 294


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top