नई दिल्ली, 16 जनवरी ( आईएएनएस): । दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से लगे हैं। इस चुनाव में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल और भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा आमने सामने हैं। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर प्रवेश वर्मा पर निशाना साधा था। उनकी पोस्ट पर भाजपा उम्मीदवार ने प्रतिक्रिया देते हुए तंज कसा है।
प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया, "सुप्रीम कोर्ट ने पहले से ही आरोपी अरविंद केजरीवाल को डिसक्वालीफाई कर रखा है। आरोपी केजरीवाल की तिहाड़ से जमानत पर शर्तें हैं कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली सचिवालय नहीं जा सकते, गए तो वापस जेल। आरोपी केजरीवाल सीएम ऑफिस नहीं जा सकते, गए तो जेल। आरोपी केजरीवाल कोई सरकारी फ़ाइल साइन नहीं कर सकते, साइन करी तो फिर जेल। आरोपी केजरीवाल कोई अधिकारी से नहीं मिल सकते, मिले तो फिर जेल। यानी केजरीवाल कभी इस जीवन में दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। तो आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? अमानतुल्लाह खान? या इमरान हुसैन ?"
प्रवेश वर्मा के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर हमलावर हैं। केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया था, "बेचारे प्रवेश वर्मा डिसक्वालीफाई होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं पर चुनाव आयोग है कि मानता ही नहीं।"
दरअसल, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने मंदिर मार्ग पुलिस थाने के थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा था। शिकायत में कहा गया था कि प्रवेश वर्मा मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के पास वाल्मीकि मंदिर के परिसर में मतदाताओं को जूते बांट रहे थे। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा के पैसे, जूते, कंबल और साड़ियां बांटने जैसे तमाम कामों के कई वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट किए और चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की थी। प्रवेश वर्मा को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी इस बात की शिकायत करती आ रही है कि वह पैसे के दम पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतना चाहते हैं।
Courtesy Media Group: IANS