'दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार' : गोपाल राय

नई दिल्ली, 16 जनवरी ( आईएएनएस): । दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गोपाल राय ने गुरुवार को दावा किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर "अरविंद केजरीवाल की" सरकार बनेगी।

'दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार' : गोपाल राय
Advertisement

गोपाल राय ने नामांकन के बाद से कहा, "मैं बाबरपुर विधानसभा के लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं। इस क्षेत्र के लोगों ने मुझे दो बार सेवा करने का मौका दिया है। आज मैंने नामांकन किया है। मुझे भरोसा है कि जिस तरह से विकास के कार्य तेजी से हुए हैं, बाबरपुर की जनता अपना प्यार और सहयोग बनाकर रखेगी।"

कालकाजी से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी द्वारा आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि यह साफ दिख रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पास न तो नेतृत्व है, न कोई नीति। भाजपा के नेता सोचते हैं कि वे गाली-गलौच करके चुनाव जीतेंगे तो जनता इसका फैसला करेगी।

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने आप प्रत्याशी आतिशी की तुलना "जंगल की हिरणी" से की है। भाजपा प्रत्याशी का दावा है कि आतिशी ने विधानसभा में वर्षों तक कोई काम नहीं किया, अब चुनाव आने पर वह विधानसभा में घूम रही हैं।

यह पहली बार नहीं है जब रमेश बिधूड़ी अपने बयान से विवादों में घिरे हैं। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने उन्हें आड़े हाथ लिया। खुद भाजपा के नेताओं ने भी उनके बयान से किनारा कर लिया था। मामला तूल पकड़ने लगा तो भाजपा प्रत्याशी ने माफी भी मांगी।

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किया जाएगा।

पिछले विधानसभा चुनाव में साल 2020 में आप 62 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई थी।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }