छिंदवाड़ा: कुएं के मलबे में दबे तीन में से एक मजदूर का शव बरामद

16 Jan, 2025 11:55 AM
छिंदवाड़ा: कुएं के मलबे में दबे तीन में से एक मजदूर का शव बरामद
छिंदवाड़ा, 16 जनवरी (आईएएनएस): । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को कुएं की मरम्मत के दौरान मलबे में दबे तीन मजदूरों में से एक का शव गुरुवार सुबह बरामद कर लिया गया है। रेस्क्यू टीम दो और शवों को निकालने का प्रयास कर रही है। इस हादसे में तीनों मजदूरों की मौत हो चुकी है।

ज्ञात हो कि खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं की मरम्मत की जा रही थी। इसी दौरान कुएं का मलबा धंस गया। कुएं के मलबे में एक महिला समेत तीन मजदूर दब गए थे। मलबे में दबे मजदूरों का नाम राशिद, वासिद और शहजादी बताया जा रहा है। लगभग चालीस घंटे बाद तीन में से एक मजदूर वासिद का शव गुरुवार सुबह बरामद कर लिया गया है। अन्य दो मजदूरों के शव बाहर निकालने के प्रयास जारी है। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह से ही मजदूरों ने जवाब देना बंद कर दिया था।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीन मजदूरों की मौत पर शोक जताते हुए कहा कि पुलिस बल, होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू कर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का हरसंभव प्रयास किया, परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका।

शासन की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। वहीं, कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह ने ग्राम खुनाझिर खुर्द जैसी घटना दोबारा ना हो, इसे रोकने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए जिले में किसी भी स्थान पर स्थापित कुएं, बावड़ी का गहरीकरण, मरम्मत कार्य, ब्लास्टिंग कार्य आदि पर अनुमति के बगैर प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।

कलेक्टर ने कानून-व्यवस्था और आमजन के जान-माल को आसन्न खतरा उत्पन्न होने की स्थिति को रोकने के लिए इस पर अंकुश लगाए जाने के लिए यह प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, जो व्यक्ति, संगठन, समिति, संस्था इस आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा-223 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Words: 322


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top